गुरुग्राम, 30 अगस्त (हप्र)
भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को लेकर पिछले कई वर्षों से पूरे देश के यादव समाज और यादव समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों को एकजुट कर एक मंच पर लाने में अग्रणी भूमिका निभाने वाले एवं संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा के संस्थापक सदस्य मनोज यादव कांकरोला को एक ओर बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें अहीर जनजागृति फाउंडेशन का राष्टीय प्रमुख महासचिव बनाया गया है। अहीर जनजागृति फाउंडेशन का गठन उन व्यक्तियों द्वारा किया गया, जिन्होंने 16 अप्रैल 2023 को राजस्थान के जयपुर में अहीर रेजिमेंट के गठन सहित समाज की अन्य मांगों को लेकर लेकर एक सफल कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में लाखों की संख्या में यादव-अहीर समाज के लोग शामिल हुए थे।
अहीर जनजागृति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री स्व. जगमाल सिंह के सुपुत्र भारत यादव है, जिन्होंने संगठन का विस्तार करते हुए संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा के संस्थापक सदस्य मनोज यादव कांकरोला तथा अहीर महासभा की अध्यक्ष मंजू लता यादव को राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव की जिम्मेदारी प्रदान की है। अपनी नियुक्ति पर मनोज यादव कांकरोला ने अहीर जनजागृति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत यादव सहित सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान के जयपुर में हुए कार्यक्रम की तर्ज पर देश के प्रत्येक प्रदेश में अहीर जनजागृति सम्मेलन का सफल आयोजन कराना उनका लक्ष्य है।