मानेसर की मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने किया गांव रामपुरा का दौरा, जल्द होगी जोहड़ की सफाई
गुरुग्राम, 2 अप्रैल (हप्र) नगर निगम मानेसर की मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने बुधवार को वार्ड-18 के गांव रामपुरा का दौरा किया। मेयर ने गांव के जोहड़ को जल्द ही साफ करने के निर्देश निगम अधिकारियों को दिए। साथ...
गुरुग्राम, 2 अप्रैल (हप्र)
नगर निगम मानेसर की मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने बुधवार को वार्ड-18 के गांव रामपुरा का दौरा किया। मेयर ने गांव के जोहड़ को जल्द ही साफ करने के निर्देश निगम अधिकारियों को दिए। साथ ही ग्रामीणों की कम्युनिटी सेंटर बनाने की मांग को पूरा करने के लिए अधिकारियों को वार्ड में जमीन तलाशने को कहा। मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव के साथ नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार भी मौजूद रहे। यहां पहुंचने पर वार्ड-18 की पार्षद प्रवेश यादव ने मेयर का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। मेयर ने ग्रामीणों के साथ संवाद करते हुए कहा कि निगम क्षेत्र में शामिल सभी गांवों में समानता से विकास कार्य कराए जाएंगें। गांव की जरूरतों के हिसाब से पार्षदों का सहयोग लेकर ही कार्य होंगे। नगर निगम के काम को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रत्येक सप्ताह दो वार्ड पार्षदों के साथ मेयर कार्यालय में बैठक आयोजित की जाएगी।
इस दौरान वार्ड की समस्या और समाधान पर चर्चा की जाएगी। पार्षद ने मेयर को बताया कि गांव के बीच में स्थित जोहड़ की लंबे समय से सफाई नहीं हुई है। बारिश के मौसम में जोहड़ का पानी ओवरफ्लों होकर घरों में भर जाता है। गंदे पानी के कारण यहां मक्खी,मच्छर पनपते हैं। जिससे यहां मच्छर जनित बीमारियों का खतरा बना रहता है। इस पर मेयर ने निगम अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जोहड़ की सफाई करके इसमें कैमिकल का छिड़काव किया जाए, जिससे आस-पास के घरों को गंदी बदबू से छूटकारा मिलेगा।

