गुरुग्राम, 26 सितंबर (हप्र)
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान मंगलवार को जिला जेल में न्यायिक हिरासत में बंद पार्टी के विधायक मामन खान इंजीनियर से मिले और उनका हालचाल जाना। उदयभान ने नूंह में जिला कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में इसका विवरण देते हुए आरोप लगाया की मामन खान को राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण फंसाया गया है। उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है। विधायक दल के उप नेता आफताब अहमद सहित पुन्हाना विधायक माेहम्मद इलियास, तावड़ू के पूर्व विधायक शहीदा खान व पीसीसी सदस्य महताब अहमद उनके साथ रहे। उदयभान ने कहा कि उनकी पार्टी पहले दिन से ही हाईकोर्ट जज द्वारा न्यायिक जांच की मांग कर रही है ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो सके लेकिन प्रदेश सरकार इस जांच से भाग रही है। क्योंकि इस घटनाक्रम में सबसे बड़ी विफलता प्रदेश की भाजपा जजपा सरकार की रही है। लेकिन न्यायालय पर उन्हें भरोसा है और जल्द सच सभी के सामने आ जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वयं इस इलाके से भाजपा सांसद व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने प्रदेश सरकार पर सवाल उठाए थे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कहते हैं की वे हर व्यक्ति को सुरक्षा नहीं दे सकते तो वहीं गृह मंत्री अनिल विज को नूंह हिंसा की खबर ही समय पर नहीं मिलती, इससे साबित होता है कि हरियाणा सरकार पूरी तरह से विफल हो गई है और कानून व्यव्स्था चरमरा गई है। उदयभान ने कहा कि हरियाणा का मेवात अपने भाईचारे के लिए सदैव जाना गया है, यहां तक की देश के बंटवारे के दौरान भी यहां धार्मिक हिंसा नहीं हुई थी और आज भी कई धार्मिक यात्राएं यहां से गुजरती हैं और स्थानीय लोग उनका दिल खोलकर स्वागत सत्कार करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में हरियाणा के भाईचारे को खराब करने के प्रयास कई बार हुए हैं, लेकिन प्रदेश के लोगों ने इसे खराब करने वालों को करारा जवाब दिया है। वहीं नूंह विधायक व कांग्रेस विधायक दल के उप नेता आफताब अहमद का कहना है कि प्रशासन व सरकार की विफलताओं का परिणाम नूंह हिंसा थी। उन्होंने दुकानों को जलाने से हुए नुकसान की भरपाई की मांग की। विधायक मोहम्मद इलियास ने कहा कि भाजपा जजपा सरकार की नीति और नियत गलत है और नूंह हिंसा उसी का परिणाम है। पूर्व विधायक शहीदा खान ने नूंह हिंसा के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा भाजपा सरकार अपनी विफलताओं का ठीकरा कांग्रेस पर फोड़ना चाहती है। पीसीसी सदस्य महताब अहमद ने कहा कि मामला न्यायालय में है, उसे मजबूती से लड़ा जा रहा है और विधायक मामन खान जल्द निर्दोष साबित होंगे।