Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

‘भगवान परशुराम तप, त्याग और शौर्य के प्रतीक, सनातन धर्म के प्रेरणा स्तंभ’

फरीदाबाद, 29 अप्रैल (हप्र) भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर खांडल विप्र सभा ने सेक्टर-10 स्थित राजस्थान भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मेयर प्रवीण बत्रा जोशी, वरिष्ठ भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा, मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सचिव अजय गौड़...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फरीदाबाद में खांडल विप्र सभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मौजूद मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव रहे अजय गौड़, साथ हैं विमल खण्डेलवाल। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 29 अप्रैल (हप्र)

भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर खांडल विप्र सभा ने सेक्टर-10 स्थित राजस्थान भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मेयर प्रवीण बत्रा जोशी, वरिष्ठ भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा, मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सचिव अजय गौड़ ने दीप प्रज्वलित कर भगवान परशुराम के उद्घोष के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रवीण बत्रा जोशी ने भगवान परशुराम को तप, त्याग और शौर्य का प्रतीक बताया और कहा कि भगवान परशुराम केवल एक युगपुरुष नहीं, बल्कि सनातन धर्म की प्रेरणा स्तंभ हैं। हमें उनके आदर्शों पर चलते हुए समाज सेवा, सत्य और धर्म की राह को जीवन में अपनाना चाहिए। अजय गौड़ ने भगवान परशुराम को ज्ञान, वीरता और धर्म रक्षा के अप्रतिम आदर्श के रूप में नमन करते हुए कहा किए उनकी जीवन गाथा आज भी हमें अन्याय के विरुद्ध अडिग रहने और धर्म के लिए संघर्ष करने की प्रेरणा देती है। टिपर चंद शर्मा ने भगवान परशुराम को न्याय और कर्मशीलता का अवतार बताते हुए कहा कि परशुराम जी ने अपने जीवन में अन्याय के विरुद्ध संघर्ष और धर्म की स्थापना का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। विमल खण्डेलवाल ने बताया कि कार्यक्रम में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर हरीराम झुणझूनोदिया अध्यक्ष, कमल रिणवां महासचिव, धर्मेंद्र बुढाढरा कोषाध्यक्ष, मधुसूदन माटोलिया निवर्तमान अध्यक्ष, अश्वनी पीपलवा उपाध्यक्ष, कमल सेवदा उपाध्यक्ष, विमल खण्डेलवाल संयुक्त सचिव, युवा अध्यक्ष समीर नवहाल, कार्यकारिणी सदस्य देवकरण पींपलवा, जगदीश गोवला, पूजा माटोलिया उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
×