ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

एलआईसी कर्मचारी को बंधक बनाकर नकदी छीनी

कनीना, 7 मई (निस) एलआईसी में काम करने वाले व्यक्ति को बंधक बनाकर हजारों रूपये छीनने की घटना को लेकर कनीना थाना पुलिस ने दो व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस बारे में पीड़ित प्रवीन कुमार निवासी अटेली...
dainik logo
Advertisement
कनीना, 7 मई (निस)

एलआईसी में काम करने वाले व्यक्ति को बंधक बनाकर हजारों रूपये छीनने की घटना को लेकर कनीना थाना पुलिस ने दो व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस बारे में पीड़ित प्रवीन कुमार निवासी अटेली ने कनीना सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एलआईसी में काम करता है। उसके पास बेवल निवासी सियाराम का फोन आया जिसमें अपने दोस्त दिनेश की एलआईसी पालिसी करवाने के लिये कहा। सियाराम के बताए अनुसार जब वह बेवल पहुंचा तो आरोपी उसे एक गली में बने पुराने घर में ले गया जहां उन्होंने उसका बैग छीन लिया। इस दौरान उसके साथ युद्धवीर नामक व्यक्ति भी था। उन्होंने बंधक बनाकर उसके जानकारों से 60 हजार रूपये मंगवा लिए। डरा-धमका कर तीन घंटे तक बंधक बनाकर रखने तथा 1,31,700 की यूपीआई पेमेंट करवाने के आरोप लगाए। उन्होंने धमकी देकर वीडियो बनाई और कागजों पर हस्ताक्षर भी करवाए। इस बारे में थाना इंचार्ज सज्जन कुमार वशिष्ठ ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही काबू कर लिया जाएगा।

Advertisement

 

Advertisement