ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

केएमपी एक्सप्रेस-वे : सड़क हादसे में दो ट्रक चालकों की मौत

सोनीपत, 18 मई (हप्र) कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर मंडोरा गांव के पास सड़क हादसे में दो ट्रक चालकों की मौत हो गई। ट्रक चालकों का एक साथी अपने ट्रक को लेकर वहां से गुजरा तो हादसे का बारे में मालूम पड़ा।...
Advertisement

सोनीपत, 18 मई (हप्र)

कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर मंडोरा गांव के पास सड़क हादसे में दो ट्रक चालकों की मौत हो गई। ट्रक चालकों का एक साथी अपने ट्रक को लेकर वहां से गुजरा तो हादसे का बारे में मालूम पड़ा। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Advertisement

उत्तर प्रदेश, जिला अमेठी के गांव खरगीपुर के रहने वाले मनीष पांडे ने बताया कि अभिषेक व प्रिंस उसके साथ कुंडली ट्रांसपोर्ट की गाड़ियां चलाते थे। शनिवार देर रात तीनों अपने-अपने ट्रक लेकर कुंडली से सामान लोड कर धारुहेड़ा के लिए निकले थे। मनीष पांडेय ने बताया कि चालक अभिषेक व प्रिंस अपने ट्रक लेकर उससे कुछ पहले निकल गए थे। जब वह कुंडली टोल क्रास कर केएमपी एक्सप्रेस-वे पर कुछ आगे बढ़ा तो उसे अपने साथियों के दोनों ट्रक सड़क पर खड़े दिखाई दिए। उसे लगा कि दोनों ट्रकों में किसी तरह की तकनीकी जांच कर रहे होंगे। जिस पर उसने भी अपने ट्रक को रोका और उनके ट्रकों के पास जाकर देखा तो अभिषेक व प्रिंस एक ट्रक के नीचे फंसे हुए थे। नजदीक जाकर देखा तो दोनों की मौत हो चुकी थी। उसने पाया कि अभिषेक के ट्रक को किसी ने पीछे से टक्कर मारी हुई है। वहीं उसकी गाड़ी के इंडिकेटर भी जल रहे थे। इसी दौरान केएमपी एक्सप्रेस-वे पर पेट्रोलिंग करने वाली टीम भी पहुंच गई, जिनकी मदद से उन्होंने दोनों के शव बाहर निकलवाए और पुलिस पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले गई। मनीष की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Advertisement