Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बढ़ती गर्मी के बीच बिजली आपूर्ति सुचारु रखना प्राथमिकता : पीसी मीणा

गुरुग्राम, 21 मई (हप्र) दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक पीसी मीणा ने आज ऑपरेशन विंग के अधिकारियों की ऑनलाइन बैठक ली। इस बैठक में हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम मुख्यालय पंचकूला के मुख्य अभियंता, हिसार एवं दिल्ली एनसीआर...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

गुरुग्राम, 21 मई (हप्र)

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक पीसी मीणा ने आज ऑपरेशन विंग के अधिकारियों की ऑनलाइन बैठक ली। इस बैठक में हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम मुख्यालय पंचकूला के मुख्य अभियंता, हिसार एवं दिल्ली एनसीआर के मुख्य अभियंता, अधीक्षक अभियंता सहित डीएचबीवीएन ऑपरेशन के सभी अधीक्षक अभियंता एवं कार्यकारी अभियंता शामिल हुए।

Advertisement

प्रबंध निदेशक ने अधिकारियों से कहा कि बिजली आपूर्ति सुचारू रखना ही हमारी प्राथमिकता है। बिजली आपूर्ति से संबंधित सभी प्रकार की शिकायतों का शीघ्र निपटारा करें। उन्होंने प्रत्येक सर्कल में मोबाइल वैन को भी तैयार रखने के निर्देश दिए, जिस पर ट्रांसफार्मर, अर्थ केबल, सीढ़ी इत्यादि आवश्यक उपकरण उपलब्ध हों ताकि जरूरत पड़ने पर यदि कहीं ट्रांसफार्मर में खराबी आती है तो मोबाइल ट्रांसफार्मर से उस क्षेत्र की बिजली आपूर्ति सुचारू रखी जा सके।

Advertisement

उन्होंने बढ़ती गर्मी में ऊर्जा की बढ़ती खपत के साथ ब्रेकडाउन बढ़ने के कारण प्रत्येक सर्कल स्तर के बिजली सुविधा केंद्र पर उप मंडल अधिकारियों को रात्रि ड्यूटी में उपस्थित रहने के निर्देश दिये। उन्होंने अधीक्षण अभियंता को आवश्यकता पड़ने पर गुणवत्तापूर्ण सामान खरीदने की सीमा बढ़ाते हुए अग्रिम सामान रखने के भी निर्देश दिए।

बिजली संकट गहराया, रातभर अधिकारियों के चक्कर काटते रहे लोग

मिलेनियम सिटी में भीषण गर्मी के साथ ही बिजली के अघोषित कटों ने शहरवासियों को परेशान करना शुरू कर दिया है। बीते 48 घंटों से बिजली आपूर्ति न होने से परेशान पटेल नगर के लोग रातभर जागकर कभी बिजली निगम के दफ्तर, कभी जिला उपायुक्त के आवास और अधिकारियों के कार्यालय पर चक्कर काट रहे हैं, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हुई। राजेंद्रा पार्क में सोमवार रात को बिजली गुल रहने से लोग तीन से चार घंटे बिजली निगम के कार्यालय पर चक्कर काटते रहे और लाइनमैन, जेई व एसडीओ को फोन करते रहे,लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ।

Advertisement
×