Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कबाड़ी का बेटा नि:शुल्क कोचिंग पाकर बना पुलिसकर्मी

बहादुरगढ़, 13 मई (निस) विद्यादान-महादान व भगतसिंह मैत्री संस्था के सहयोग से थाना शहर के सामने एक कम्प्यूटर सेंटर पर संचालित नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस शिक्षित युवाओं के लिए वरदान साबित हो  रही हैं। यहां पर मात्र 6 महीने कोचिंग ग्रहण...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

बहादुरगढ़, 13 मई (निस)

विद्यादान-महादान व भगतसिंह मैत्री संस्था के सहयोग से थाना शहर के सामने एक कम्प्यूटर सेंटर पर संचालित नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस शिक्षित युवाओं के लिए वरदान साबित हो  रही हैं।

Advertisement

यहां पर मात्र 6 महीने कोचिंग ग्रहण करके शहर के धर्मपुरा निवासी एक युवा मयंक ने उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा में सफलता हासिल करके कॉन्स्टेबल के रूप में सरकारी नौकरी पाने के  अपने सपने को साकार किया  है। सोमवार को कोचिंग सेंटर  में सफल अभ्यर्थी का सम्मान किया गया।

बता दें कि मयंक के पिता कबाड़ी का कार्य करते हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए महंगे कोचिंग सेंटरों की फीस अदा करने में असमर्थ थे, ऐसे में मयंक वर्षों से युवाओं को सरकारी नौकरी हेतु नि:शुल्क कोचिंग प्रदान कर रहे दिल्ली पुलिसकर्मी और विद्यादान-महादान के संचालक अजय ग्रेवाल के सम्पर्क में आया और उनके सान्निध्य में परीक्षा हेतु प्रशिक्षण लेकर मात्र 6 माह में ही सफलता हासिल की।

कार्यक्रम में चयनित मयंक का उत्साहवर्धन करने विशेष रूप से पहुंची नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी ने उसे बधाई देते

हुए विद्यादान-महादान और भगतसिंह मैत्री संस्था द्वारा नि:शुल्क चलाए जा रहे  कोचिंग सेंटर की मुक्तकंठ से सराहना की।

भगत सिंह मैत्री संस्था के प्रधान प्रदीप यादव ने युवाओं को नशे से दूर रहकर अपने जीवन और माता-पिता के सपने को साकार करने की अपील की।

इस अवसर पर नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी, बहादुरगढ़ शिक्षा सभा के प्रधान श्रीनिवास गुप्ता, वार्ड पार्षद ज्योति रोहिल्ला, सत्येंद्र दहिया, संदीप, राजेश खत्री, प्रवीण मान, प्रदीप वर्मा आदि मौजूद रहे।

Advertisement
×