जजपा धूमधाम से मनाएगी ताऊ देवीलाल जयंती : The Dainik Tribune

जजपा धूमधाम से मनाएगी ताऊ देवीलाल जयंती

जजपा धूमधाम से मनाएगी ताऊ देवीलाल जयंती

गुरुग्राम में बृहस्पतिवार को जजपा पदाधिकारियों की बैठक को संबोध्िात करते जिला अध्यक्ष ऋषिराज राणा। -निस

गुरुग्राम, 22 सितंबर (निस)

पूर्व उपप्रधानमंत्री दिवंगत चौ. देवीलाल की 109 वीं जयंती गुरुग्राम जिले में बड़ी धूमधाम से मनाई जायेगी। जजपा गुरुग्राम द्वारा जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा जिसकी रूप रेखा बनाने के लिए बृहस्पतिवार को जजपा के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष ऋषिराज राणा ने कहा कि सभी साथियों से विचार-विमर्श करने के बाद निर्णय लिया गया है कि जिले में 4 स्थानों पर ताऊ देवीलाल की प्रतिमा स्थित हैं, उन सभी जगहों पर कार्यकर्ता प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के उपरांत पूजा अर्चना करेंगे। इस दौरान 109 किलो लड्डू सभी जगहों पर वितरित किए जायंगे। वहीं 109 पौधे, 109 किलो गुड़ व 109 मण हरा चारा गौशाला में गायों को खिलाया जायेगा। ताऊ के 109 वें जन्मदिन के अवसर पर जजपा द्वारा समस्त हरियाणा में 25 सितंबर से 9 दिसंबर तक पार्टी स्थापना दिवस तक 109 लाइब्रेरी बनाई जाएंगी। इसी के तहत 25 सितंबर शाम 5 बजे जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला व राज्यमंत्री अनूप धानक सेक्टर-61 में राजेश पायलट चौक पर स्थित गुर्जर भवन में आधुनिक लाइब्रेरी का लोकार्पण करेंगे।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

नकली माल की बिक्री पर सख्त उपभोक्ता आयोग

नकली माल की बिक्री पर सख्त उपभोक्ता आयोग

सबक ले रचें स्नेहिल रिश्तों का संसार

सबक ले रचें स्नेहिल रिश्तों का संसार

विभिन्न संस्कृतियों के मिलन का पर्व

विभिन्न संस्कृतियों के मिलन का पर्व