मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पीजीटी अंग्रेजी रिजल्ट पर जजपा का हल्लाबोल , लघु सचिवालय पर प्रदर्शन

हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (एचपीएससी) द्वारा हाल ही में घोषित पीजीटी अंग्रेजी भर्ती परिणाम को लेकर बढ़ते विवाद के बीच मंगलवार को जजपा की युवा इकाई ने भिवानी लघु सचिवालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने रिजल्ट की प्रतियां आग...
कैप्शन : लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन करते जजपा कार्यकर्ता।-हप्र
Advertisement

हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (एचपीएससी) द्वारा हाल ही में घोषित पीजीटी अंग्रेजी भर्ती परिणाम को लेकर बढ़ते विवाद के बीच मंगलवार को जजपा की युवा इकाई ने भिवानी लघु सचिवालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने रिजल्ट की प्रतियां आग के हवाले कीं और सरकार के खिलाफ तीखे नारे लगाए। प्रदर्शनकारी युवा नेताओं ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन भी सौंपा।

प्रदर्शन का नेतृत्व जजपा युवा जिला अध्यक्ष सेठी धनाना और युवा जिला प्रभारी ओमी राजपूत ने किया। दोनों नेताओं ने कहा कि 613 पदों की भर्ती में मात्र 151 अभ्यर्थियों का चयन चौंकाने वाला है। उन्होंने आरोप लगाया कि फेल किए गए उम्मीदवारों में कई यूनिवर्सिटीज के गोल्ड मेडलिस्ट, साथ ही GATE और NET क्वालिफाइड युवा शामिल हैं, जो एचपीएससी की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े करते हैं।

Advertisement

नेताओं ने कहा कि आयोग की कार्यप्रणाली ऐसी प्रतीत होती है मानो वह प्रदेश की यूनिवर्सिटीज की योग्यता को ही खारिज कर रहा हो। उन्होंने इसे भाजपा सरकार की युवा विरोधी मानसिकता और भर्ती प्रक्रिया में संभावित मनमानी का उदाहरण बताया। धनाना ने कहा कि सरकार जानबूझकर पदों को खाली रखकर योग्य युवाओं को मानसिक प्रताड़ना दे रही है।

प्रदर्शन में भोला बीडीसी, नितिन सैन, अपूर्व यादव, जयदीप ग्रेवाल, प्रवीण बॉक्सर, दिपांशु जांगड़ा सहित बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
अपूर्व यादवजजपा का हल्लाबोलजयदीप ग्रेवालनितिन सैनप्रवीण बॉक्सरभोला बीडीसीहरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन
Show comments