जींद : देखते ही देखते धंस गई सड़क, बना गहरा गड्डा
जींद शहर में देवीलाल चौक से पहले टेलीफोन एक्सचेंज के सामने एक साल पहले बनाई गई कंकरीट (सीसी) की नई सड़क सोमवार को अचानक देखते ही देखते धंस गई। जिससे यहां बीच सडक़ पर बड़ा व गहरा गड्डा बन गया, जिससे राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी होने लगी। बाद में प्रशासन ने यहां बेरिकेड लगा दिये।
घटना की जानकारी मिलने के बाद कांग्रेस के जिला प्रधान ऋषिपाल हैबतपुर मौके पर पहुंचे और सड़क निर्माण को लेकर शासन-प्रशासन पर सवाल उठाते हुए इसे तुरंत दुरुस्त करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सड़क का बीचोबीच इतनी गहराई तक धंसना इस बात को सिद्ध करता है कि जनता के गाढ़े खून की कमाई की भाजपा शासन में किस प्रकार से बर्बादी हो रही है। सड़क के बीच इतना बड़ा और गहरा गड्डा होना इस बात को सिद्ध कर रहा है कि इसके निर्माण में महज खानापूर्ति की गई। यदि सही तरीके से निर्माण कार्य होता तो जनता की जान खतरे में नहीं पड़ती।
ऋषिपाल हैबतपुर ने कहा कि भाजपा सरकार वोट ही नहीं मिट्टी चोर भी है। सड़क का बड़े स्तर पर धंसना इस बात को पुख्ता कर रहा है कि कैसे भ्रष्टाचार जनता के हितो से खिलवाड़ कर रहा है। यदि सत्ताधारियों में जरा सी भी नैतिकता बची है तो इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाये और दोषियों को दंड दिलवाये, क्योंकि इस तरह की लापरवाही जान-माल के लिए बड़ी घातक सिद्ध हो सकती थी।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि सड़क धंसने की घटना जींद में पहली नहीं है। इस तरह की घटनाएं अतीत में कई बार सामने आ चुकी है। पूरी की पूरी सडक़ दरकने के मामले यहां के लोगों को कई बार परेशानी दे चुके है, लेकिन बड़े दुर्भाग्य की बात है कि भाजपा सरकार में कमीशन का खेल इस कदर चरम पर है कि वह रुकने का नाम नहीं ले रहा।
