हरियाणा प्रदेश के 59वें स्थापना दिवस पर शनिवार को जीतूवाला ओवरब्रिज को ट्रैफिक के लिए खोलकर सरकार ने क्षेत्र के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। इससे क्षेत्र के 60 हजार लोगों को अावागमन की सुविधा मिलेगी। रेल अंडरपास महापंचायत, सुधार समिति एवं आरडब्ल्यूए के संयुक्त तत्वावधान में लाइनपार क्षेत्रवासियों ने शनिवार को नवनिर्मित जीतूवाला ओवरब्रिज के टाप सैक्शन पर एकत्रित होकर केक काटा और लडड़ू खिलाकर एक दूसरे काे बधाई दी। रेल अंडरपास महापंचायत के संरक्षक रोहतास वर्मा ने बताया कि रेलअंडरपास महापंचायत का कार्यकारिणी का कार्यकाल पूरा हो गया है तथा नई कार्यकारिणी का चयन 4 नवंबर को 27 फुटा रोड राजेश ग्रेवाल के कार्यालय में किया जाएगा। महापंचायत के सलाहकार रामशरण ठेकेदार ने कहा कि हरियाणा दिवस पर नायब सरकार ने जीतूवाला ओवरब्रिज के रूप भिवानी को बहुत बड़ा तोहफा दिया है। इस पुल को ट्रैफिक के लिए एक नवंबर से खोलने का वायदा किया था तथा वायदा पूरा करते हुए पुल को आवागमन के लिए खोल दिया गया।
पार्षद शिवकुमार गोठवाल ने कहा कि इस पुल पर ट्रैफिक चालू हो गया। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों को गत 5 साल से बहुत कठिनाई झेलनी पड़ रही थी, लेकिन अब 60 हजार हजार लोगों के साथ तोशाम विधानसभा क्षेत्र 15 गांवों के लोगों को शहर में आने जाने की अच्छी सुविधा उपलब्ध हो गई है।

