गुरुग्राम, 29 सितंबर (हप्र)
अंतर्राज्यीय हथियारों का सप्लायर और 5 हजार रुपये के इनामी बदमाश कुलदीप उर्फ सीएम को कोबरा एसटीएफ ने मुंबई से गिरफ्तार किया है। वह मूलरूप से मथुरा के छाता थाना क्षेत्र के गोगावां का रहने वाला था। डीएसपी (एसटीएफ) प्रीतपाल ने शुक्रवार को कहा कि कुलदीप उर्फ सीएम पिछले 2 साल से फरार चल रहा था। एसटीएफ इंचार्ज राकेश कुमार की टीम ने उसे गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही थी। उसके मुंबई में छिपे होने की सूचना मिलने पर उसे काबू कर लिया गया है। उन्हें उम्मीद है कि उससे पूछताछ में अवैध हथियारों के संबंध में जानकारी मिलेगी। डीएसपी (एसटीएफ) प्रीतपाल ने बताया कि हिसार सदर थाने में दर्ज एक केस में कुलदीप पर 5 हजार रुपये का इनाम रखा हुआ है।
होडल थाने में दर्ज केस के मामले में उसके पास से 6 देसी पिस्तौल, 6 देसी कट्टे व 95 कारतूस बरामद हुये थे। सोहना में भी उसके पास से 11 देसी पिस्तौल, 11 मैगजीन व 15 कारतूस बरामद हुये थे। थाना होडल में दर्ज केस के मामले में उसके पास से 41 पिस्तौल मिली थी। इन सभी केसों में आरोपी की गिरफ्तारी होनी बाकी है।