गुरुग्राम, 21 सितंबर (हप्र)
शहर के विभिन्न इलाकों की समस्याओं की समाधान के लिए विधायक सुधीर सिंगला ने क्षेत्रों के प्रतिनिधियों के साथ नगर निगम आयुक्त पीसी मीणा से मुलाकात की। विधायक ने समस्याओं पर चर्चा की और सफाई और सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करने के
निर्देश दिये।
विधायक सुधीर सिंगला ने सेक्टर-4 के पार्क में फाउंटेन लाइटें, पूरनभक्त संस्थान के लिए बसई गांव की जमीन को साफ कराने के निर्देश दिये। गांव चक्करपुर, सरस्वती विहार ओर मारूति विहार की सीवरेज लाइन व सफाई व्यवस्था की समस्याओं से निगमायुक्त को अवगत कराया। सुशांत लोक सी-ब्लॉक में सडक़ का निर्माण करने की भी बात कही। इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए विधायक सुधीर सिंगला ने निगमायुक्त को जल्द से जल्द काम करने की बात कही।
इस अवसर पर निगमायुक्त ने बताया कि चकरपुर में बकेट मशीन से सफाई का टेंडर हो गया है। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष अभिषेक गुलाटी, राम किशन गुप्ता, पूर्व डिप्टी मेयर परमिंदर कटारिया, अश्वनी शर्मा, मंगतराम बागड़ी, ओमदत्त कटारिया, आशीष गुप्ता, अशोक डबास, पंकज यादव, महेश यादव सरपंच चकरपुर, रोहतास गुप्ता, नरेश बंसल, सर्वजित साहनी, लाल सिंह मौजूद रहे।