गुुरुग्राम, 29 सितंबर (हप्र)
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल ने शुक्रवार को जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता की और इस दौरान 19 शिकायतों में 14 का मौके पर ही समाधान किया। पांच मामलों में कार्रवाई के निर्देश देते हुए उस पर अगली बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बात कही।
इस दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि गुरुग्राम वैश्विक शहर है, जिसमें विकास कार्यों को गति देने के लिए सरकार योजनाबद्ध तरीके से परियोजनाओं को धरातल पर उतार रही है। बैठक में आये परिवादों में गांव हरसरू स्थित सेंट पॉल स्कूल के सचिव ने बताया कि द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ लगती ड्रेन का कुछ हिस्सा खुला होने के कारण उनके स्कूल में ड्रेन का पानी भर गया है। मंत्री ने जीएमडीए के अधिकारियों को एक सप्ताह में स्कूल में जलभराव वाले क्षेत्र को खाली कराने के निर्देश दिये। सेक्टर-37सी से आए एक शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके घर के साथ लगते खाली प्लाट में कोरोना ऑप्टस सोसाइटी द्वारा रात के समय सीवरेज का पानी छोड़ा जा रहा है। कृषि मंत्री ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे उस स्थान का दौरा कर समस्या का समाधान करवाएं।
गांव घोषगढ़ निवासी शिकायतकर्ता ने अपने पुत्र की मृत्यु की पुलिस जांच से असंतुष्टि जाहिर की और किसी अन्य अधिकारी से जांच करवाने की बात कही। कृषि मंत्री ने मामले की जांच किसी अन्य एसीपी से कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर डीसी निशांत कुमार यादव, एचएसवीपी के प्रशासक बलप्रीत सिंह, डीसीपी मुख्यालय दीपक गहलावत, सीटीएम दर्शन कुमार यादव मौजूद थे।
प्रचार वाहनों को दिखाई झंडी
बैठक के बाद कृषि मंत्री ने फसल अवशेष प्रबंधन व मोटे अनाज के प्रति जागरूकता लाने के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के प्रचार वाहनों को भी हरी झंडी दिखाई।
बैठक में नहीं आये विधायक
जिले के चारों भाजपा विधायकों में से एक भी विधायक इस बैठक में मौजूद नहीं था। जिला परिषद की अध्यक्ष भी नहीं पहुंची। जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में केंद्रीय मंत्री और सांसद कृष्ण पाल गुर्जर पहुंचते हैं।