इनेलो जिला शहरी अध्यक्ष सैनी का ग्रामीणों ने किया सम्मान
बहादुरगढ़ (निस) :
नया गांव सैनीयान व नया गांव जाट्यान ने रामनिवास सैनी का इनेलो जिला शहरी अध्यक्ष बनाए जाने पर अभिनंदन किया गया। ग्रामीणों ने रामनिवास सैनी को हरी पगड़ी, फूलमाला और शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। कार्यक्रम का मंच संचालन पूर्व पार्षद सज्जन सैनी ने किया। नवनियुक्त शहरी जिलाध्यक्ष रामनिवास सैनी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शीला नफे सिंह राठी, पार्टी शीर्ष नेतृत्व का उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपने पर आभार प्रकट करते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी है उसे वह पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे और पार्टी की जनहितैषी नीतियों को जन-जन तक पहुंच कर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोडऩे का काम करेंगे। इस मौके पर नया गांव सैनीयान के सरपंच रोहतास सैनी, नयागांव जाट्यान के सरपंच प्रमोद, जगबीर पूर्व सरपंच नया गांव, राज सिंह सैनी, पूर्व सरपंच करतार सिंह नया गांव, कृष्ण पप्पू दलाल, बलबीर सैनी, संजय सैनी प्रधान गांव चौपाल, सुरेश सैनी पूर्व एसडीओ, सुदेश, राज सिंह वाल्मीकि, जय सिंह पूनिया सहित समाज के अनेक लोग मौजूद थे।