गुरुग्राम, 27 अगस्त (हप्र)
गुरुग्राम विधानसभा का भाजपा पन्ना प्रमुख सम्मेलन रविवार को विधायक सुधीर सिंगला के संयोजन में आयोजित किया गया। समारोह में भाजपा संगठन मंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह, केंद्रीय चुनाव समिति की सदस्य एवं पूर्व सांसद डा. सुधा यादव ने शिरकत की। सभी वरिष्ठ नेताओं ने भव्य पन्ना प्रमुख सम्मेलन के आयोजन पर विधायक सुधीर सिंगला के प्रयासों की सराहना की।
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने अपने संबोधन की शुरुआत विधायक सुधीर सिंगला द्वारा किए गए बेहतर आयोजन से करते हुए कहा कि अगर गुरुग्राम का पन्ना प्रमुख सम्मेलन फीका रह जाता तो साख नीची होती। इस मेहनत से विधायक, गुरुग्राम भाजपा की टीम ने काम किया, यह सम्मेलन बेहतरीन हो गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का दौर चला गया है। कई दशकों तक कांग्रेस सत्तासीन रही है। केंद्र में वर्ष 1988 में भाजपा के दो सांसद होते थे तो आज 303 हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले 25 वर्षों में भारत विश्व गुरू बन सकता है। जिस तरह से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मजबूत हो रहे हैं, भाजपा मजबूत हो रही है, ऐसे में वह समय दूर नहीं है।
पन्ना प्रमुख सम्मेलन में गुरुग्राम जिला भाजपा प्रभारी दीपक मंगला, जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़, वरिष्ठ नेता जीएल शर्मा, निवर्तमान मेयर मधु आजाद, चारों महामंत्री, भाजयुमो जिला अध्यक्ष, निवर्तमान पार्षद मौजूद रहे।
पीएम ने बढ़ाया गरीबों, महिलाओं का सम्मान : डा. सुधा यादव
पूर्व सांसद डा. सुधा ने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ता समर्पित होकर काम करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों, दलितों, पिछड़ों को घर, मुफ्त उपचार आदि सुविधाएं देने का काम किया है। हर घर नल, हर घर गैस पहुंचाई।
बुलंदियों पर पहुंचा प्रदेश : सुधीर सिंगला
सम्मेलन के संयोजक एवं विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि डबल इंजन सरकार ने गुरुग्राम को विकास के मामले में बुलंदियों पर पहुंचाया है। साल 2014 में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार ने जो विकास की यात्रा शुरू की, वह लगातार जारी है। विश्व स्तर का यहां इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा किया गया है। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि हाल ही में पुराने गुरुग्राम तक मेट्रो पहुंचाने की बड़ी परियोजना को सिरे चढ़ाया गया है। यहां 5452 करोड़ की लागत से बनने वाले इस प्रोजेक्ट को केंद्रीय कैबिनेट द्वारा मंजूरी दी गई।