जल्दबाजी में महिला अपना बैग सड़क किनारे भूली, गहने-नगदी चोरी
रेवाड़ी, 12 मई (हप्र)
बावल बस स्टेंड पर एक महिला के बैग से गहनों व नगदी से भरा पर्स चोरी हो गया। महिला बैग को जूस वाले के पास भूल गई थी। वापसी में बैग तो मिल गया, लेकिन बैग में से गहनों का पर्स चोरी हो चुका था। संबंधित थाना पुलिस ने जब शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की तो महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत सौंपी। जिसके बाद मामला दर्ज हुआ।
पुलिस अधीक्ष को दी शिकायत में गांव ढोहकी की शीला ने कहा कि 13 अप्रैल को वह अपनी बेटी शवि के साथ अपने ससुराल से पीहर तिहाड़ा जा रही थी। वह रेवाड़ी के बाइपास स्थित एक चौक से बावल के लिए एक बस में सवार हुई थी। बस में भीड़ ज्यादा होने के कारण उसने अपने व बेटी के जेवरात उतार कर पर्स में रख लिये और पर्स को बैग में रख लिया। बावल बस स्टेंड पर एक जूस वाले के पास वह रूक गई, जहां उसका भाई अनूप कार लेकर आया और वह और उसकी बेटी कार में सवार होकर तिहाड़ा के लिए निकल गई। गांव पहुंचने के बाद उसे पता लगा एक बैग को वह जूस वाले के पास ही भूल आई है, जिसमें गहनों का पर्स रखा था। वह फिर से वापिस जूस वाले के पास पहुंची तो उसका बैग वहीं मिला, लेकिन बैग में रखा गहनों का पर्स चोरी हो चुका था। उसने जूस वाले से पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पर्स में एक मंगलसूत्र सोने का, नाक का कोका सोने का, कानो के झुमके सोने के व बेटी शवि की पाजेब व हाथो के कड़े चांदी के साथ-साथ कुछ नगदी भी थी।
पीडि़ता शीला का आरोप है कि उसने शिकायत संबंधित थाना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक को दी गई।
बीती शाम पुलिस अधीक्षक की मार्फत मिली शिकायत पर बावल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।