गोहाना जिला बना तो खरखौदा को शामिल नहीं होने देंगे : फरमाणा
सोनीपत, 26 मार्च (हप्र)
वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक सुखबीर सिंह फरमाणा ने कहा कि यदि गोहाना को जिला बनाया गया तो खरखौदा उपमंडल को गोहाना में शामिल नहीं होने देंगे। खरखौदावासियों की भावनाओं को देखते हुए कांग्रेस इसके लिए कोई भी संघर्ष करने के लिए तैयार है।
पूर्व विधायक सुखबीर फरमाणा बुधवार शाम को खरखौदा के गांव सेहरी में आयोजित दंगल में पहलवानों का हौसला बढ़ाने पहुंचे थे। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि गोहाना जिला बनता है तो खरखौदा को उसमें शामिल किया जाना कतई उचित नहीं है। खरखौदा से गोहाना की दूरी सोनीपत की अपेक्षा कहीं ज्यादा है। हर लिहाज से खरखौदा वासी गोहाना की बजाय सोनीपत से अधिक कनेक्ट हैं।
कांग्रेस को भूपेंद्र हुड्डा ही संभाल सकेंगे
सुखबीर फरमाणा ने कहा यदि कांग्रेस को हरियाणा में फिर से उबारना है तो कमान भूपेंद्र हुड्डा के हाथ में ही सौंपनी होगी। बिखरती कांग्रेस को हरियाणा में केवल भूपेंद्र हुड्डा ही संभाल सकते हैं। भूपेंद्र हुड्डा की बनाई खेल नीति की चर्चा आज भी होती है। वर्तमान सरकार में खिलाड़ी मायूस हैं और हतोत्साहित हैं। उन्होंने सरकार को नसीहत दी कि खेल और खिलाड़ियों को लेकर बयानबाजी करना छोड़कर धरातल पर काम करें।