मैं कोई ज्योतिषी नहीं, पर यकीन से कहता हूं, सत्ता परिवर्तन होकर रहेगा : चौटाला : The Dainik Tribune

मैं कोई ज्योतिषी नहीं, पर यकीन से कहता हूं, सत्ता परिवर्तन होकर रहेगा : चौटाला

मैं कोई ज्योतिषी नहीं, पर यकीन से कहता हूं, सत्ता परिवर्तन होकर रहेगा : चौटाला

गुरुग्राम जिले के गांव निमोढ़ में पदयात्रा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला, साथ बैठे हैं अभय सिंह चौटाला। -निस

गुरुग्राम,17 मार्च (निस)

इनेलो की परिवर्तन यात्रा शनिवार को 21वें दिन गुरुग्राम जिले में पहुंच गई। इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाने साधे और लोगों से जनविरोधी सरकार को हटाने का संकल्प लेने का आह्वान किया। चौटाला ने कहा कि चौ. देवी लाल ने बुजुर्गों के लिए जो बुढ़ापा सम्मान पेेंशन शुरू की थी, वो भी इस निकम्मी सरकार ने काट डाली। चौटाला ने वादा किया कि इनेलो सरकार बनने पर काटी गई पेंशन ब्याज सहित बुजुर्गों के घर पहुंचाई जाएगी और हर माह उन्हें 7500 रुपए पेंशन दी जाएगी। चौटाला ने कहा कि मैं कोई ज्योतिषी तो नहीं, पर आज के हालात देखकर यह यकीनी तौर पर कह सकता हूं कि सत्ता परिवर्तन होकर रहेगा। इनेलो का शासन आने पर लुटेरे जेल की सलाखों की पीछे बंद होंगे। इनेलो सुप्रीमो ने कहा कि वे गांव के आदमी हैं, खेत से जुड़े हैं।

लोगों के दुख दर्द में हर वक्त भटके, लेकिन बदकिस्मती यह रही कि हरियाणा प्रदेश में एक निकम्मी, भ्रष्ट व लुटेरी सरकार का दांव लग गया। चौटाला ने कहा, मुझे दुनिया के 158 मुल्कों में जाने का मौका मिला, सैर-सपाटे के लिए नहीं बल्कि वहां के राजनीतिक, सामाजिक व आर्थिक हालात की जानकारी हासिल करने के लिए। चौटाला ने कहा कि दुर्भाग्य यह है कि कुछ स्वार्थी किस्म के लोग अपना स्वार्थ पूरा करने के लिए जहां देश की दौलत लूटने का काम कर रहे हैं, बल्कि लोगों के बीच जात-पात का जहर भी घोल रहे हैं।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

स्वच्छ इंदौर में  रंगपंचमी की रंगत

स्वच्छ इंदौर में रंगपंचमी की रंगत

सुनो! सोनोवर

सुनो! सोनोवर

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

अमरता की हसरतों का हश्र

अमरता की हसरतों का हश्र