Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कोठी बचाने के लिए हुड्डा ने मिलाया भाजपा से हाथ : सुनैना चौटाला

झज्जर, 30 मई (हप्र) इनेलो महिला विंग की प्रदेश प्रभारी सुनैना चौटाला ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जुबानी हमला बोला और कांग्रेस द्वारा नेता प्रतिपक्ष की घोषणा न किए जाने को लेकर भी तंज कसा। सुनैना चौटाला ने...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

झज्जर, 30 मई (हप्र)

इनेलो महिला विंग की प्रदेश प्रभारी सुनैना चौटाला ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जुबानी हमला बोला और कांग्रेस द्वारा नेता प्रतिपक्ष की घोषणा न किए जाने को लेकर भी तंज कसा। सुनैना चौटाला ने कहा कि पहले तो कांग्रेस की प्रदेश की लीडरशिप ने भाजपा से मिलीभगत कर उसकी राज्य में तीसरी बार सरकार बनवाई और अब हुड्डा अपनी कोठी बचाने के लिए नेता प्रतिपक्ष की घोषणा नहीं होने दे रहे है। सुनैना चौटाला इनेलो कार्यालय में पार्टी संगठन की बैठक लेने पहुंची थी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच संगठन की मजबूती को लेकर भी जोर दिया। पंजाब के साथ हरियाणा के पानी विवाद को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए सुनैना चौटाला ने कहा कि इनेलो की दबाव के आगे झुक कर ही पंजाब हरियाणा में दस हजार क्यूसिक पानी छोड़ने को मजबूर हुआ। सुनैना चौटाला ने कहा कि ऑप्रेशन सिंदूर चलाने वालों को सिंदूर की असली कीमत नहीं पता है। तभी तो भाजपा के नेता महिलाओं के विरूद्ध अपमान जनक शब्दों का प्रयोग कर रहे है। उन्होंने नसीहत दी कि अॉप्रेशन सिंदूर का ड्रामा भाजपाई बंद करे और महिलाओं का सम्मान करे। इस मौके पर बहादुरगढ़ से शीला नफे सिंह राठी,इनेलो के जिलाध्यक्ष सतपाल पहलवान भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×