गुरुग्राम, 18 सितंबर (हप्र)
गुरुग्राम विश्वविद्यालय के सेक्टर-87 में निर्माणाधीन नए कैंपस में सोमवार को कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने तुलसी का पौधा लगाकर हर्बल गार्डन का उद्घाटन किया। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने उपस्थित शिक्षकों तथा विद्यार्थियों से पौधों के औषधीय गुणों पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान हर्बल गार्डन सहित पूरे कैंपस में हरियाली के लिए 10 हजार पौधे लगाने की शुरुआत भी की गई। पहले दिन 250 विद्यार्थियों, फैकल्टी सदस्यों, कर्मचारियों, स्थानीय ग्रामीणों और टीबीएफ के सदस्यों ने पौधे लगाए। नियमित तौर पर इन पौधों की देखरेख करके भविष्य में कैंपस में हरियाली बनाए रखने पर काम होगा। हर्बल गार्डन में हरड़, इमली, जामुन, महुवा, कचनार, आंवला, अमरुद, कटमोली, अशोक, बरगद, पीपल, आम, नीम, शहतूत, कबीला सहित 50 प्रकार के हर्बल पौधे लगाए गए। जीयू की एनएसएस इकाई और टीबीएफ के संयुक्त तत्वाधान में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय के नए परिसर में यह हर्बल गार्डन छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को भविष्य में रोगमुक्त जीवन जीने में मदद करेगा। इस अवसर पर भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सरपंच सुंदर लाल यादव, समाजसेवी विजय सिंह चौहान ने भी पौधरोपण किया।