Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

राष्ट्रव्यापी हड़ताल में ताल ठोकेगी हेमसा : सांगवान

भिवानी, 18 अप्रैल (हप्र)हरियाणा एजूकेशन मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संदीप सांगवान के नेतृत्व मे पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने डायरेक्टर के साथ मांगपत्र पर बातचीत की तथा 18 मार्च को हुई मीटिंग के फैसलों को लागू न करने पर विरोध...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मांगों को लेकर डायरेक्टर से मुलाकात करता हेमसा प्रतिनिधिमंडल। -हप्र
Advertisement
भिवानी, 18 अप्रैल (हप्र)हरियाणा एजूकेशन मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संदीप सांगवान के नेतृत्व मे पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने डायरेक्टर के साथ मांगपत्र पर बातचीत की तथा 18 मार्च को हुई मीटिंग के फैसलों को लागू न करने पर विरोध जताया।

डायरेक्टर ने कहा कि कुछ बिंदुओं का निपटान डायरेक्टर स्तर पर तथा कुछ सरकार स्तर पर किया जाना है। सांगवान ने शिक्षा विभाग फील्ड मिनिस्ट्रियल स्टाफ कर्मियों का पक्ष रखते हुए कहा कि काफी समय से कर्मियों की समस्याएं ज्यों की त्यों पड़ी हैं, जिनकी सुध नहीं ली जा रही। उन्होंने बताया कि नियमों को ताक पर रखकर जबरन ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी थोपकर मामूली वेतन प्राप्त कर्मियों को घर से बेघर कर दिया। इस कार्यप्रणाली से कर्मियों में रोष है। 300-350 कर्मियों को आनन- फानन में दूर- दराज बदल दिया गया था। उन्होंने बताया कि सरकार व अफसरशाही लगातार शिक्षा विभाग फील्ड मिनिस्ट्रियल स्टाफ कर्मियों का शोषण कर रही है। इसके साथ ही साझी मांगों को लेकर सभी केंद्रीय ट्रेड यूनियनों, कर्मचारी संगठनों, ऑल इंडिया स्टेट गवर्मेंट एंपलाइज फेडरेशन एवं सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर 20 मई को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शिक्षा विभाग के फील्ड मिनिस्ट्रियल कर्मचारी भाग लेंगे। इस मौके पर बलजीत खरब, स्वर्ण सिंह, कृष्ण रेढू, मनोज भालोठिया, सत्यवान मोर व राजकुमार मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×