पूर्व आर्मी चीफ के गांव बिसान में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
झज्जर के गौड ग्लोबल संस्थान द्वारा पूर्व आर्मी चीफ दलबीर सुहाग के गांव बिसान में एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर को लगाया गया। शिविर में ग्रामीणों के हड्डियों, जोड़ दर्द, सांस सम्बंधी परेशानी, शुगर, बीपी की जांच की गई। मरीजों के स्वास्थ्य की जांच करने के बाद उन्हें स्वास्थ्य संस्थान की तरफ से निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. नासिर हुसैन, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपिका, तथा मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. संदीप ने सेवाएं प्रदान कीं। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शिविर का लाभ उठाया और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर गांव के मौजूदा सरपंच इन्द्रजीत सुहाग, एक्ससर्विस मैन परमजीत सुहाग, राजेश सुहाग, हरपाल सुहाग, नफे सिंह सुहाग, सत्यनारायण सुहाग, श्रीनिवास सुहाग, सुखदेव सुहाग, सतबीर सुहाग और कैंप कोऑर्डिनेटर प्रदीप मोर आदि मौजूद रहे। बता दें कि झज्जर जिला स्थित बेरी सब-डिवीजन का गांव पूर्व आर्मी चीफ दलबीर सुहाग का गांव है। संस्थान के एमडी डाॅ. सुरेन्द्र गौड़ ने बताया कि उनका स्वास्थ्य संस्थान इस प्रकार के स्वास्थ्य जांच शिविर समय-समय पर लगवाता रहता है।
