गुरुग्राम (हप्र) : पूर्व उपप्रधानमंत्री जननायक चैधरी देवीलाल के 107वें जन्मदिवस को जजपा ने सम्मान दिवस के रूप में मनाया। पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कांप्लेक्स पहुंचकर उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा शांति, अमन चैन व खुशहाली के लिए हवन के बाद रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। जजपा की युवा इकाई व इनसो द्वारा राजपूत वाटिका में आयोजित रक्तदान शिविर में 107 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव बृज शर्मा मुख्यअतिथि थे। जजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज के युवा पीढ़ी को जननायक की नीतियों से अवगत करवाना अति आवश्यक है। इस अवसर पर राजेश सूटा, पूर्व विधायक गंगाराम, राष्ट्रीय प्रचार सचिव दलबीर धनखड़, डॉ. महमूद खान, पूर्व विधायक रामबीर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सूबेसिंह बोहरा, नरेश सहरावत, सुरेंद्र ठाकरान, शैलजा भाटिया, विभा मिश्रा सहित काफी लोग मौजूद रहे।
दूरदृष्टा, जनचेतना के अग्रदूत, वैचारिक स्वतंत्रता के पुरोधा एवं समाजसेवी सरदार दयालसिंह मजीठिया ने 2 फरवरी, 1881 को लाहौर (अब पाकिस्तान) से ‘द ट्रिब्यून’ का प्रकाशन शुरू किया। विभाजन के बाद लाहौर से शिमला व अंबाला होते हुए यह समाचार पत्र अब चंडीगढ़ से प्रकाशित हो रहा है।
‘द ट्रिब्यून’ के सहयोगी प्रकाशनों के रूप में 15 अगस्त, 1978 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दैनिक ट्रिब्यून व पंजाबी ट्रिब्यून की शुरुआत हुई। द ट्रिब्यून प्रकाशन समूह का संचालन एक ट्रस्ट द्वारा किया जाता है।
हमें दूरदर्शी ट्रस्टियों डॉ. तुलसीदास (प्रेसीडेंट), न्यायमूर्ति डी. के. महाजन, लेफ्टिनेंट जनरल पी. एस. ज्ञानी, एच. आर. भाटिया, डॉ. एम. एस. रंधावा तथा तत्कालीन प्रधान संपादक प्रेम भाटिया का भावपूर्ण स्मरण करना जरूरी लगता है, जिनके प्रयासों से दैनिक ट्रिब्यून अस्तित्व में आया।