हरियाणा की धरती स्वर्ग, कांग्रेस ने समाज को बांटा : रामचंद्र जांगड़ा
हरियाणा स्थापना दिवस पर महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) रोहतक में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि हरियाणा की धरती “स्वर्ग समान” है, यहां जन्म लेना ही तीर्थ करने के बराबर है। उन्होंने कहा कि...
हरियाणा स्थापना दिवस पर महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) रोहतक में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि हरियाणा की धरती “स्वर्ग समान” है, यहां जन्म लेना ही तीर्थ करने के बराबर है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की संस्कृति एकता, सहयोग और भाईचारे की मिसाल रही है, जिसे संरक्षित रखना हम सभी का दायित्व है।
हरियाणा की संस्कृति समाज को जोड़ने वाली – जांगड़ा
राधाकृष्णन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सांसद जांगड़ा ने कहा कि हरियाणवी परंपराएं समाज में मेल-जोल और समानता का प्रतीक रही हैं। विवाह की न्यौंदा व्यवस्था से लेकर बान-तेल जैसी रस्में समाज को जोड़ने का काम करती थीं। बेटियों के विवाह में पूरा गांव सहयोग करता था और जात-पात का कोई भेदभाव नहीं होता था। यही परंपराएं हरियाणा की सामाजिक मजबूती का आधार हैं। उन्होंने कहा कि मजाक में भी संदेश देने की परंपरा रही है, जो प्रेम और सौहार्द को बढ़ावा देती थी। सांसद ने बताया कि राखीगढ़ी सभ्यता, जो आठ हजार वर्ष पुरानी है, इस बात का प्रमाण है कि सनातन संस्कृति की जड़ें हरियाणा में रही हैं।
कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल माध्यम से पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का भी सीधा प्रसारण किया गया, जिसमें राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भाग लिया। समारोह में विद्यार्थियों ने हरियाणवी लोक संस्कृति पर आधारित मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रिठाल की टीम प्रथम, एमडीयू की टीम द्वितीय तथा वैश्य कॉलेज की टीम तृतीय रही। विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
कांग्रेस ने समाज को बांटा, भाजपा ने सबको जोड़ा : सांसद
पत्रकारों से बातचीत में सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा जातपात और समाज को बांटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कभी जातिगत संघर्ष नहीं हुआ था, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में भाईचारे को कमजोर किया गया। जांगड़ा ने कहा कि इनेलो और कांग्रेस के कुशासन को जनता कभी माफ नहीं करेगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने विकास योजनाओं का लाभ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया है। आज 24 फसलों की खरीद एमएसपी पर की जा रही है और किसानों को सबसे अधिक मुआवजा भाजपा सरकार में मिला है। प्रदेश में हर वर्ग सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो रहा है।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका, प्रदेश सचिव रेनू डाबला, उपायुक्त सचिन गुप्ता, एडीसी नरेंद्र कुमार, एसडीएम उत्सव आनंद, मुकुंद तंवर, महापौर रामअवतार वाल्मीकि, रजिस्ट्रार के.के. गुप्ता सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य उपस्थित रहे।

