मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विकसित भारत के संकल्प में हरियाणा की भूमिका होगी अग्रणी : डॉ. कृष्ण मिड्ढा

हरियाणा के 60वें स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को चौधरी रणवीर सिंह विश्वविद्यालय (सीआरएसयू) में जिला स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा मुख्य अतिथि रहे, जबकि...
: जींद सीआरएसयू में हरियाणा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा। –हप्र
Advertisement

हरियाणा के 60वें स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को चौधरी रणवीर सिंह विश्वविद्यालय (सीआरएसयू) में जिला स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा मुख्य अतिथि रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने की। समारोह की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई।

अपने संबोधन में डॉ. मिड्ढा ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प में हरियाणा की भूमिका अग्रणी रहेगी। उन्होंने कहा कि 1966 में मात्र 6 करोड़ रुपये के बजट से शुरू हुआ हरियाणा आज विकास की नई ऊंचाइयां छू रहा है।

Advertisement

प्रदेश ने उद्योग, कृषि, शिक्षा और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। डॉ. मिड्ढा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। खरखोदा में मारुति प्लांट की स्थापना, 10 नई आईएमटी की घोषणा, 24 फसलों की एमएसपी पर खरीद और लाड़ो लक्ष्मी योजना के तहत बेटियों को ₹2100 की आर्थिक सहायता जैसी योजनाएं इस दिशा में मील के पत्थर हैं।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने हरियाणवी संस्कृति पर आधारित एकल एवं समूह प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। उपस्थित दर्शकों ने उत्साहपूर्वक विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना की।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य, एएसपी सोनाक्षी सिंह, एसडीएम सत्यवान मान, डीएमसी सुरेंद्र दून, सीटीएम मोनिका रानी, विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य, शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Advertisement
Tags :
उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजाचौधरी रणवीर सिंह विश्वविद्यालयडॉ. कृष्ण लाल मिड्ढामुख्यमंत्री नायब सिंह सैनीसीआरएसयूहरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा
Show comments