ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana News- फरीदाबाद रेफर मुक्त संघर्ष समिति ने धरने को गति देने पर की चर्चा

फरीदाबाद, 15 मार्च (हप्र) फरीदाबाद रेफर मुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की बैठक संयोजक सतीश चोपड़ा के नेतृत्व में बीके अस्पताल के बाहर धरनास्थल पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपकार सिंह व गुलशन बग्गा ने की। संचालन एडवोकेट...
फरीदाबाद में शनिवार को रेफर मुक्त संघर्ष समिति की बैठक में मौजूद पदधिकारी। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 15 मार्च (हप्र)

फरीदाबाद रेफर मुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की बैठक संयोजक सतीश चोपड़ा के नेतृत्व में बीके अस्पताल के बाहर धरनास्थल पर आयोजित की गई।

Advertisement

बैठक की अध्यक्षता उपकार सिंह व गुलशन बग्गा ने की। संचालन एडवोकेट एनपी बघेल ने किया। संयोजक सतीश चोपड़ा ने कहा कि पिछले 103 दिन से रेफर मुक्त संघर्ष समिति द्वारा धरना दिया जा रहा है। धरने में विशेष रूप से अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे संजय भाटिया व उनकी टीम का लगातार सहयोग जारी है। इसके चलते रोजाना लोग धरने से जुड़ रहे हैं।

आज रेफर मुक्त संघर्ष समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 10 बेड के ट्रॉमा सेन्टर से वे संतुष्ट नहीं हैं व जब तक रेफर की जगह सभी तरह का इलाज फरीदाबाद वासियों को नहीं मिलेगा तब तक आंदोलन चलता रहेगा। हर रविवार शहर के एक मंत्री व विधायक के घर के सामने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जाएगा व सोमवार से शुक्रवार बीके अस्पताल के सामने हस्ताक्षर व जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। साथ ही दलालों के खिलाफ भी अभियान चलाया जायेगा।

इस मौके पर प्रमोद भड़ाना, विजय दहिया, विष्णु दत्त, मनीष भारद्वाज, सतेंद्र शर्मा, आशीष, विकास कुशवाहा, राजेश अहलावत, संजय अरोड़ा, दीपक त्रिपाठी, संजय पाल व अन्य साथी शामिल रहे।

Advertisement