हरेरा के 5 साल हुए पूरे, दिए 7 हजार फैसले, 25509 मामलों का निवारण : The Dainik Tribune

हरेरा के 5 साल हुए पूरे, दिए 7 हजार फैसले, 25509 मामलों का निवारण

हरेरा के 5 साल हुए पूरे, दिए 7 हजार फैसले, 25509 मामलों का निवारण

गुरुग्राम में शनिवार को हरेरा के अध्यक्ष डॉ. केके खंडेलवाल सदस्यों के साथ पत्रकारों से बातचीत करते हुए। -निस

विवेक बंसल/निस

गुरुग्राम, 4 फरवरी

हरियाणा रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (हरेरा) गुरुग्राम के अध्यक्ष डॉ. केके खंडेलवाल ने कहा कि 5 साल में अदालत ने 7000 से अधिक फैसले किए हैं, वहीं 2,54,000 इकाइयां डिलीवर कराई हैं। कई कानूनी दिक्कतों और उतार-चढ़ाव के बावजूद हरेरा ने कामयाबी का रास्ता तय किया है। हरेरा के पांच साल पूरे होने के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में डॉ. खंडेलवाल ने यह बात कही। उन्होंने बताया कि 5 फरवरी 2018 को हरेरा गुरुग्राम की स्थापना की गई थी।

डॉ. खंडेलवाल का कार्यकाल भी शनिवार को समाप्त हो गया।  उन्होंने कहा कि पांच साल के कार्यकाल में वैश्विक महामारी देखी जिसने अदालत के कामकाज को प्रभावित किया। अदालत ने पांच साल के कार्यकाल में केवल 900 दिन काम किया और उसने एक दिन में 60 से 100 मामलों की सुनवाई की और रोजाना 8 से 10 फैसले सुनाए।

डॉ. खंडेलवाल ने कहा कि अदालत ने लंबित कब्जा शुल्क (डीपीसी) के 4115 मामलों का फैसला किया है, जिसमें शिकायतों को डिफॉल्टर प्रमोटरों से 3500 करोड़ रुपये मिले। इसी तरह कोर्ट ने रिफंड की शिकायतों के 2246 मामलों का फैसला किया, जिसमें प्रमोटरों से 2500 करोड़ रुपये की शिकायतें मिली। रेरा से पहले के दौर में प्रमोटरों से इस तरह की वसूली अविश्वसनीय थी। उन्होंने कहा कि अब प्रमोटर नियमों और अधिनियमों का पालन कर रहे हैं। वर्तमान में प्राधिकरण के पास पंजीकृत विभिन्न परियोजनाओं में 3.5 लाख से अधिक इकाइयां सीधे इसकी देखरेख में हैं। प्रमोटरों द्वारा 2.54 लाख से अधिक इकाइयों को पहले ही आवंटियों को वितरित किया जा चुका है। हरेरा गुरुग्राम को अब तक 25509 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 12640 मामलों को शिकायतकर्ताओं द्वारा अदालत के माध्यम से आगे बढ़ाया गया और शेष 12869 मामलों को हरेरा के हस्तक्षेप के कारण अदालत के बाहर पक्षों के बीच सुलझा लिया गया है। इस बीच अधिवक्ताओं के हरेरा बार संघ ने अध्यक्ष डॉ. खंडेलवाल के सम्मान में स्वागत भोज दिया। हरेरा सदस्य वीके गोयल ने कहा, प्राधिकरण ने डॉ. खंडेलवाल की अध्यक्षता में विभिन्न मुद्दों पर अग्रणी आदेश दिए हैं। उनका मार्गदर्शन अद्वितीय रहा। वहीं अशोक सांगवान ने कहा कि कि डॉ. खंडेलवाल मार्गदर्शक की भूमिका में रहे। हरेरा गुरुग्राम में इस समय अध्यक्ष और तीन सदस्य अशोक सांगवान, वीके गोयल और संजीव कुमार अरोड़ा शामिल हैं।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

स्वच्छ इंदौर में  रंगपंचमी की रंगत

स्वच्छ इंदौर में रंगपंचमी की रंगत

सुनो! सोनोवर

सुनो! सोनोवर

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

अमरता की हसरतों का हश्र

अमरता की हसरतों का हश्र