मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बोधराज सीकरी के नेतृत्व में 5 लाख पार हुआ हनुमान चालीसा पाठ आंकड़ा

गुरुग्राम,27 दिसंबर (हप्र) भाजपा नेता एवं हरियाणा सी एस आर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष बोधराज सीकरी द्वारा 10 माह पूर्व शुरू की गई हनुमान चालीसा पाठ की मुहिम ने 5 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। वैष्णो देवी दरबार गढ़ी...
गुरुग्राम में हनुमान चालीसा पाठ में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम,27 दिसंबर (हप्र)

भाजपा नेता एवं हरियाणा सी एस आर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष बोधराज सीकरी द्वारा 10 माह पूर्व शुरू की गई हनुमान चालीसा पाठ की मुहिम ने 5 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। वैष्णो देवी दरबार गढ़ी हरसरू की सिद्ध पीठ के पवित्र प्रांगण में दरबार की संस्थापिका पूनम माता व सह-संचालिका डॉक्टर अलका शर्मा की अगुवाई में 172वां श्री हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया गया। हनुमान चालीसा पाठ की मुहिम के सूत्रधार बोध राज सीकरी द्वारा निर्णय लिया गया था कि पाठ से पहले शंखनाद हो और उसके पश्चात तीन बार ओम का उच्चारण हो। पाठ के अंत में एक माला राम नाम की होञ उसी को ध्यान में रखते हुए पहले पंडित भीम दत्त यह सब कराया गया। जब 21वां श्री हनुमान चालीसा का पाठ ‘मेरी लगी राम संग प्रीत.. यह दुनिया क्या जाने’ के साथ शुरू किया गया तो वहां उपस्थित लगभग 400 से अधिक श्रद्धालुओं ने बड़े प्रेम विभोर होकर नृत्य किया व पाठ का गुणगान किया। उसके पश्चात राम नाम की एक माला का जाप किया गया। व्यास पीठ से गोसाईं ने सभी आए श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।

Advertisement

Advertisement
Show comments