Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जिम संचालक ने विधायक के बेटों से की मारपीट, केस दर्ज

फरीदाबाद, 12 अप्रैल (हप्र) होडल से भाजपा विधायक हरेंद्र सिंह रामरतन के पुत्रों के साथ जिम संचालक द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। पहले विधायक के छोटे बेटे के साथ मारपीट की गई। जब उसने अपने बड़े भाई को...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

फरीदाबाद, 12 अप्रैल (हप्र)

होडल से भाजपा विधायक हरेंद्र सिंह रामरतन के पुत्रों के साथ जिम संचालक द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। पहले विधायक के छोटे बेटे के साथ मारपीट की गई। जब उसने अपने बड़े भाई को फोन कर बुलाया तो आरोपियों ने उसको भी पीट डाला। दोनों को जातिसूचक शब्द भी बोले गए। पुलिस ने जिम संचालक और उसके चार दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Advertisement

एफआईआर में एसएसटी एक्ट की धाराएं भी लगाई गई है। मारपीट की सूचना मिलने पर विधायक हरेंद्र रामरतन भी बादशाह खान अस्पताल पहुंचे। उन्होंने अपने दोनों बेटों का मेडिकल करवाया। इस मामले में जिम ट्रेनर ने भी पुलिस को शिकायत दी। उसने आरोप लगाया है कि विधायक के बेटे ने बाहरी लोगों को बुलवाकर पिस्टल लहराई। पुलिस ने दोनों पक्षों के आरोप की जांच कर रही है। जिम में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

सेक्टर-28 मेट्रो स्टेशन के प्रथम तल पर एनी टाइम फिटनेस के नाम से जिम है। इस जिम में पृथ्वी चपराना जिम ट्रेनर हैं। वहीं, सेक्टर-31 में होडल से भाजपा विधायक हरेंद्र सिंह रामरतन परिवार के साथ रहते हैं। शुक्रवार की शाम करीब साढ़े सात बजे विधायक का छोटा बेटा विशाल जिम में गया था। विशाल ने प्रेक्टिस के बाद डंबल को दूसरी जगह रख दिया था। इसे देखकर जिम ट्रेनर पृथ्वी चपराना ने उनसे सही स्थान पर रखने को कहा। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। विवाद बढ़कर हाथापाई तक आ गई। आरोप है कि जिम ट्रेनर ने अपने साथियों को बुलाकर विधायक के बेटे को जमीन पर गिराकर जमकर लात घूंसे बरसाए। विशाल ने फोन कर अपने भाई जगप्रिय को बताया। जगप्रिय एक-दो लोगों के साथ जिम पहुंच गए। जिम ट्रेनर ने अपने साथियों के साथ मिलकर जगप्रिय के साथ भी मारपीट की।

विधायक के पुत्र विशाल की शिकायत पर मेट्रो स्टेशन थाना पुलिस ने जिम संचालक पृथ्वी चपराना, दोस्त अमन, दीपक, निशांत और हन्नी समेत अन्य के खिलाफ मारपीट करने और एससी एसटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Advertisement
×