Gurugram News-फिरोजपुरझिरका एसडीएम ने किया झिमरावट के पहाड़ का निरीक्षण
इसके अलावा कार्यालय नगीना में बन रही राजस्व विभाग की इमारतों सब तहसील कार्यालय नगीना, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, कार्यालय नगीना व फिरोजपुर झिरका में बन रही राजस्व विभाग की इमारतों का भी औचक निरीक्षण किया गया, मौके पर पाई गई अनियमितताओं बारे संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार आगामी कार्यवाही करते हुए अनियमितताओं को दूर करने बारे निर्देश दिए।
कई सरकारी कार्यालयों का भी निरीक्षण
उपमंडल अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र के लोगों द्वारा लगातार यह शिकायत उनके पास आ रही थी कि सरकारी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी से समय पर नहीं पहुंचते हैं और नदारद रहते हैं।
इसके चलते उन्होंने लघु सचिवालय फिरोजपुर झिरका में स्थित उपमंडल कार्यालय सीएचसी, तहसील कार्यालय, पोस्ट ऑफिस, खजाना कार्यालय, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, बागवानी, रोजगार कार्यालय, सहकारिता समिति महिला बाल विकास विभाग, पशु पालन विभाग का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गैर हाजिर पाए गए अधिकारियों और कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए।
उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को कार्यालय समय पर आने व जनता का कार्य समय पर पूर्ण करने बारे सख्त हिदायत दी गई हैं।