इंदौर मॉडल पर पांच महीने में एक कदम भी नहीं बढ़ा गुरुग्राम नगर निगम : पंकज डावर
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष (शहरी) पंकज डावर ने गुरुग्राम नगर निगम और प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मानेसर में करोड़ों रुपये खर्च कर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन के पांच महीने बाद भी शहर में एक भी मॉडल लागू नहीं किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम केवल बैठकों और दिखावटी अभ्यासों तक सीमित है, जबकि जमीनी स्तर पर व्यवस्था जस की तस बनी हुई है।
डावर ने कहा कि 3 जुलाई 2025 को मानेसर स्थित इंटरनेशनल सेंटर ऑफ ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी में शहरी स्थानीय निकायों का राष्ट्रीय सम्मेलन बड़े पैमाने पर आयोजित किया गया था, जिसमें लोकसभा स्पीकर ने शुभारंभ किया। विभिन्न राज्यों से आए स्थानीय निकायों ने अपने श्रेष्ठ कार्य-प्रणाली मॉडल प्रस्तुत किए, जिनकी खूब सराहना हुई। उस समय सरकार और नगर निगम ने गुरुग्राम में कई मॉडलों को लागू कर सफाई और जनसुविधाओं में बदलाव लाने के बड़े-बड़े दावे किए थे, लेकिन पांच महीने बाद भी उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
सम्मेलन के वादे हवा-हवाई : डावर
कांग्रेस नेता ने पूछा कि यदि उन मॉडलों को शहर की तस्वीर बदलने के लिए उपयुक्त माना गया था, तो फिर आज तक एक भी मॉडल लागू क्यों नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम की जनता हर वर्ष टैक्स चुकाती है, लेकिन उस धन का सही उपयोग नहीं हो रहा।
डावर का आरोप है कि नगर निगम जरूरी कामों को छोड़कर फालतू मदों पर पैसा खर्च कर रहा है। सड़कों पर पैचवर्क कर खानापूर्ति कर दी जाती है, जबकि धूल-मिट्टी हटाने से लेकर सफाई व्यवस्था तक सब कुछ कागजों में ही चल रहा है।
इंदौर मॉडल पर केवल दिखावा : कांग्रेस नेता
पंकज डावर ने कहा कि अब नगर निगम फिर से वेस्ट मैनेजमेंट एक्सपर्ट से इंदौर मॉडल सीखने का दिखावा कर रहा है, जबकि यही मॉडल राष्ट्रीय सम्मेलन में विस्तृत रूप से प्रस्तुत किए जा चुके थे। उन्होंने कहा कि जब उस समय कोई पहल नहीं की गई तो अब अचानक कौन-सी नई जानकारी आ गई जिसके लिए अतिरिक्त बैठकें की जा रही हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम और सरकार केवल “दिखावे की राजनीति” कर रहे हैं—काम हो या न हो, काम की चिंता दिखाना जरूरी है। डावर ने कहा कि वे करीब एक साल से शहर की समस्याएं मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से उठा रहे हैं, लेकिन प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है। यह गुरुग्राम की जनता के साथ सीधा धोखा है।
