मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गुरुग्राम: ऑटाे यूनियन में प्रधान का चुनाव ना लड़ सके, इसलिए कर दी हत्या, आराेपी काबू

सेक्टर-29 स्थित किंगडम ऑफ ड्रीम्स की पार्किंग में युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने ऑटो यूनियन में प्रधानी का चुनाव न लड़ने देने...
Advertisement
सेक्टर-29 स्थित किंगडम ऑफ ड्रीम्स की पार्किंग में युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने ऑटो यूनियन में प्रधानी का चुनाव न लड़ने देने की रंजिश में यह वारदात की। मृतक की पहचान गौरव (30) निवासी अर्जुन नगर के रूप में हुई है। बुधवार को पुलिस को पार्किंग में खून से लथपथ शव मिलने की सूचना मिली थी।

इस मौके पर एफएसएल, डॉग स्क्वाड और सीन-ऑफ-क्राइम टीम ने जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी सुभाष (30) निवासी चावंडी खुर्द, जिला अलवर (राजस्थान) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सुभाष ने कबूल किया कि वह और गौरव दोनों गुरुग्राम में ऑटो चलाते थे।

Advertisement

गौरव ने उसे ऑटो एसोसिएशन में चुनाव लड़ने से रोक दिया था, जिससे वह रंजिश रखता था। 28 अक्तूबर की रात जब गौरव इफ्को मेट्रो स्टेशन पर मिला तो सुभाष उसे अपने ऑटो में बैठाकर सेक्टर-29 ले गया और पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी से घटना में प्रयुक्त ऑटो भी बरामद कर लिया है।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune news
Show comments