गुरुग्राम, 16 सितंबर (हप्र)
राजकीय महाविद्यालय, सेक्टर-9 में टैलेंट शो आयोजन किया गया। इस आयोजन में कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। महाविद्यालय प्रांगण पहुंचने पर प्रिंसिपल मधु अरोड़ा व प्राध्यापकों ने उनका भव्य स्वागत किया गया। प्राचार्य, स्टाफ के साथ एनसीसी कैडेट्स की अगुवाई में वे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।
टैलेंट शो में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सुंदर, आकर्षक चीजों का निर्माण किया। सुंदर रंगोली सजाई तो भव्य इंडिया गेट का मॉडल भी बनाया। गीत, संगीत, नृत्य के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम मेंं समां बांध दिया। इस दौरान गीतिका, कृष्णा मल्हान, राजेश कुंडू, सुरेंद्र कुमार, संजय कत्याल, सुमन अहलावत, मीनू शर्मा व अन्य शिक्षक, विद्यार्थी मौजूद रहे।
डा. डीपी गोयल ने कहा कि हमारा गुरुग्राम हर क्षेत्र में टैलेंट का समुद्र है। सांस्कृतिक कार्यक्रम, कलात्मक कार्यक्रम, खेल, शिक्षा में तो हमारे बच्चे, युवा बेहतरीन प्रदर्शन करते ही हैं, साथ ही में पुलिस, सेना में भी हमारे युवाओं की जांबाजी है। विद्यार्थियों का अनुशासन और उनकी प्रतिभा पर डा. डीपी गोयल ने कहा कि यह सब महाविद्यालय के अनुभवी स्टाफ मेंबर्स की मेहनत का परिणाम है। कलात्मकता के क्षेत्र में विद्यार्थियों की प्रतिभा का जवाब नहीं है।