
गुरुग्राम में सोमवार को संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर विवाह समारोह स्थल पर रेड करती पुलिस की टीम । -हप्र
गुरुग्राम, 23 नवंबर (हप्र)
कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर 866 और लोग बीमार हो गए। इलाज करवा रहे 614 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाए जाने के बाद इन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि तीन की उपचार के दौरान मौत हो गई। संक्रमण के सबसे अधिक 217 मामले निगम क्षेत्र के जोन चार में सामने आए हैं। इसी तरह जोन एक में 153, जोन दो में 207, जोन तीन में 198, पटौदी ब्लाॅक में 68, सोहना में 18 व फर्रूखनगर ब्लाॅक में 5 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ कुल संक्रमितों की संख्या 45 हजार के पार पहुंच गई है। अभी तक सामने आए 45 हजार 72 रोगियों में से 38 हजार 864 लोग महामारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं। वहीं 266 लोगों की मौत महामारी की चपेट में आने के कारण हुई है। संक्रमण के एक्टिव मामले एक बार फिर बढ़कर 5942 हो गए। इनमें से 5490 को होम आइसोलेशन में रखा गया है। संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर पुलिस ने शादी- विवाह समेत दूसरे भीड़ वाले आयोजन स्थलों पर निगरानी बढ़ा दी है। पुलिस कमिश्नर केके यादव द्वारा गठित टीमों ने अलग-अलग होटल व दूसरे आयोजन स्थलों का दौरा कर कोविड 19 नियमों की पालना का पाठ पढ़ाया गया।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें