मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गुरु तेग बहादुर शहीदी नगर कीर्तन 16 को नारनौल में

‘हिंद की चादर’ श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में हरियाणा सरकार और हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा आयोजित ‘शहीदी नगर कीर्तन’ 16 नवंबर को नारनौल पहुंचेगी। जिला प्रशासन द्वारा आगमन पर यात्रा का...
Advertisement

‘हिंद की चादर’ श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में हरियाणा सरकार और हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा आयोजित ‘शहीदी नगर कीर्तन’ 16 नवंबर को नारनौल पहुंचेगी। जिला प्रशासन द्वारा आगमन पर यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि सरकार ने यात्रा के कार्यक्रम में अब आंशिक बदलाव किया है। प्रदेश के विभिन्न स्थानों से चलने वाली ये यात्राएं 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र में होने वाले भव्य समागम के साथ संपन्न होंगी। नगर कीर्तन के नारनौल पहुंचने पर स्थानीय गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों और समूह संगत द्वारा एक विशाल शहीदी कीर्तन 16 नवंबर को दोपहर 2:30 बजे रेवाड़ी रोड, सैनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास नारनौल से शुरू होगा। यह यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए अंत में शाम लगभग 7:30 बजे गुरुद्वारा साहिब मोहल्ला गुरु नानक पुरा, नारनौल में संपन्न होगी।

Advertisement
Advertisement
Show comments