विवेक बंसल/ हप्र
गुरुग्राम, 3 सितंबर (हप्र)
दिल्ली में होने वाले दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले नूंह के आईटीसी ग्रैंड भारत होटल में 3 से 7 सितंबर को हो रही चौथी शेरपा बैठक का प्रारूप सत्र सोमवार से शुरू होगा। हरियाणा सरकार की ओर से होटल प्रबंधन के साथ सभी तैयारियां एक दिन पहले ही पूरी कर ली थी। विभिन्न देशों के प्रतिनिधि कड़ी सुरक्षा में होटल पहुंचे। विभिन्न देशों के करीब 176 प्रतिनिधि रात्रि भोज में एक साथ बैठेंगे। हरियाणा सरकार की ओर से कल 4 सितंबर को रात्रिभोज का आयोजन किया जाएगा। इसमें राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व कृष्ण पाल गुर्जर व हरियाणा सरकार के कई कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ आईएएस-आईपीएस अधिकारी शामिल होंगे। रात्रिभोज में हरियाणवी व्यंजन भी शामिल होंगे। उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि जी-20 शिखर सम्मेलन की इस शेरपा बैठक में एजेंडे का अंतिम ड्राफ्ट तय किया जाएगा। शेरपा बैठक में विभिन्न देशों के प्रतिनिधि मिलकर आर्थिक और वैश्विक एजेंडे पर अपना पक्ष रखते हैं। नूंह उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया के साथ आईटीसी ग्रैंड भारत की ओर आने वाली सभी रास्तों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजामों का जायजा लिया। चौथी शेरपा बैठक स्थल पर सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा की ओर से एक प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसमें हरियाणा सरकार की विभिन्न क्षेत्रों संबंधी विशेष उपलब्धियां को प्रदर्शित डाक्यूमेंट्री दिखाई जा रही है।
बैठक में होंगे 12 प्रारूप सत्र
चौथी शेरपा बैठक में विभिन्न देशों के प्रतिनिधि 12 प्रारूप सत्रों में भाग लेंगे। सभी प्रतिनिधि निजी तौर पर इन बैठकों में शामिल होंगे। इसकी शुरुआत सोमवार से होगी। पहले दिन चार प्रारूप सत्र हाेंगे। मंगलवार को पांच, बुधवार को दो प्रारूप सत्र होंगे। 5 और 6 सितंबर को 7 बजे डिनर के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस दौरान विदेशी मेहमानों को हरियाणवी संस्कृति की एक शानदार प्रस्तुति दिखाई जाएगी।