Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

फर्रुखनगर-झज्जर रेलवे लाइन निर्माण को मिली हरी झंडी

दक्षिणी हरियाणा को दिल्ली व राजस्थान से सीधे जुड़ाव की उम्मीद बनी फर्रुखनगर-झज्जर वाया दादरी-बाढड़ा से लोकारू तक रेलवे लाइन निर्माण को केंद्र सरकार से हरी झंडी मिल गई है। दादरी व बाढड़ा के विधायकों सहित जनप्रतिनिधियों ने इसके लिए...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चरखी दादरी में बृहस्पतिवार को कार्यकर्ताओं से मिलते विधायक सुनील सांगवान व उमेद पातुवास। -हप्र
Advertisement

दक्षिणी हरियाणा को दिल्ली व राजस्थान से सीधे जुड़ाव की उम्मीद बनी फर्रुखनगर-झज्जर वाया दादरी-बाढड़ा से लोकारू तक रेलवे लाइन निर्माण को केंद्र सरकार से हरी झंडी मिल गई है। दादरी व बाढड़ा के विधायकों सहित जनप्रतिनिधियों ने इसके लिए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, सांसद धर्मवीर सिंह, अरविंद शर्मा के पिछले दस वर्षों के अथक प्रयासों को सराहा की है।

दादरी विधायक सुनील सांगवान व बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास ने संयुक्त रूप से बृहस्पतिवार को पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली।

Advertisement

उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से तालमेल से रेलवे लाईन की उम्मीदों को सपना साकार होने जा रहा है। प्रदेश सरकार व सांसद धर्मवीर सिंह के अलावा तत्कालीन रोहतक सांसद अरविंद शर्मा ने लगातार मांग उठाई तथा प्रयास जारी रखे तो वर्ष 2023 में रेलवे मंत्री ने 2 करोड़ 35 लाख रुपए के बजट से 94 किलोमीटर के हिस्से का धरातली सर्वे को हरी झंडी दे दी थी।

Advertisement

इसका तीन बार सत्यापन के बाद उत्तर पश्चिम रेलवे निर्माण शाखा द्वारा सौ फीसदी कामयाब, यात्री श्रेणी के अलावा व्यापार की दृष्टि से उपयोगी पाई जाने पर अब रेलवे बोर्ड से फ़ाइनल डीपीआर के लिए पत्र भेजा गया है। इस रेलवे लाइन का सबसे अधिक हिस्सा दादरी जिले व बाढड़ा उपमंडल क्षेत्र में निर्मित होगा। इस अवसर पर जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास व भाजपा जिलाध्यक्ष इंजीनियर सुनील हड़ोदी भी उपस्थित रहे।

Advertisement
×