गुरुग्राम, 31 अगस्त (हप्र)
आजादी के अमृत काल में आमजन के बीच जनसहभागिता सुनिश्चित करते हुए सुरक्षित और अधिक समावेशी समाज बनाने के उद्देश्य से जारी हरियाणा उदय अभियान के ‘खेलो गुरुग्राम’ महाकुंभ का बृहस्पतिवार को ताऊ देवीलाल स्टेडियम में समापन हो गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि रहे केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने खेलों गुरुग्राम कार्यक्रम के तहत पांच प्रतियोगिताओं कुश्ती, एथलेटिक्स, रस्साकस्सी, क्रिकेट सहित वॉलीबाल प्रतियोगिता के जिला स्तरीय विजेताओं को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि मानव जीवन मे खेलों का बड़ा महत्व है। उन्होंने समारोह में गुरुग्राम का नाम रोशन करने वाले अर्जुन अवार्डी गीता जुत्सी, अनूप कुमार, पदमश्री सुनील डबास, भीम अवार्डी आरती कोहली व शिवानी कटारिया को शॉल भेंटकर सम्मानित किया।
डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि खेलो गुरुग्राम में पांच हजार से अधिक खिलाड़ियों ने सहभागिता की। इस मौके पर पटौदी की पूर्व विधायक बिमला चौधरी, गुरुग्राम के पूर्व मेयर विमल यादव, सोहना के एसडीएम प्रदीप सिंह, खेल विभाग के उपनिदेशक गिरिराज सिंह, सेवानिवृत्त जिला खेल अधिकारी राज यादव, राव राघवेंद्र सिंह, खेल विभाग की उपअधीक्षक रेणुका मौजूद रहे।