ग्रैप 3 की उड़ रही धज्जियां, चरखी दादरी में एक्यूआई पहुंचा 347
एनजीटी द्वारा लगातार हो रही प्रदूषित हवा के चलते एनसीआर क्षेत्र सहित चरखी दादरी में भी ग्रैप 3 लागू करते हुए अनेक पाबंदियां लगा दी हैं। बावजूद इसके चरखी दादरी में नियमों का उल्लंघन करते दिखाई दिये। कहीं निर्माण कार्यों के दौरान धूल व धुआं के गुब्बारे उठते दिखाई दिए तो कहीं रात के अंधेरे में भी लोगों द्वारा कूड़ा जलाया जा रहा है।
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में सोमवार से ग्रैप 3 लागू कर दिया गया है। इसके अधीन चरखी दादरी जिला भी शामिल हैं। दादरी शहर सहित गांवों में निर्माण कार्य चलने के अलावा वाहनों में डस्ट लोडिंग से हो रहे कार्य के दौरान धूल व धुंआ उठता दिखाई दिया। दादरी शहर के कई क्षेत्रों में रात के अंधेरे में कूड़ा जलाया जा रहा है। हरियाणा प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी सुनील श्योराण ने बताया कि एनजीटी द्वारा चरखी दादरी जिला में भी ग्रैप 3 लागू कर दिया है। इस संबंध में संबंधित विभागों को भी अवगत करवाया जा चुका है। अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो ठोस व कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
