गुरुग्राम, 25 सितंबर (हप्र)
नर सेवा नारायण सेवा के ध्येय को साकार करते हुए जनसेवा में जुटे रहने वाले पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा के प्रमुख एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत कमेटी के प्रदेश सह-संयोजक नवीन गोयल का वजीराबाद में भव्य स्वागत किया गया। बिना किसी औपचारिक कार्यक्रम के नवीन गोयल को गांव में आमंत्रित किया गया। उन्हें करीब 70 गाड़ियों के काफिले के साथ गांव में ले जाया गया। बड़े-बुजुर्गों ने उन्हें आशीर्वाद दिया। इस दौरान निवर्तमान पार्षद कुलदीप बोहरा, जगमोहन यादव, भजन लाल, सेक्टर-57 के प्रेसिडेंट आरडब्ल्यूए समय सिंह, दीपचंद फौजी, कृष्ण, सुरेंद्र, महेंद्र, अशोक सोलंकी, सुनील, छोटेलाल, चंदन लाल, देवेन्द्र सोलंकी, जिले सिंह, भारत, किशन, नम्बरदार जयपाल, चंदन, निशांत समेत अनेक लोगों ने नवीन गोयल का सदैव तन-मन-धन से साथ देने का आश्वासन दिया। अपने स्वागत से अभिभूत नवीन गोयल ने बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर कहा कि उनका कर्म क्षेत्र समाज और राजनीति दोनों हैं। समाज के बिना राजनीति नहीं और राजनीति समाज को जोड़ने का माध्यम है।