किसानों के कल्याण के लिए कार्य कर रही सरकार : बड़ौली
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने मार्केट कमेटी चेयरमैन अरुण चौहान को कराया पदभार ग्रहण
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि सरकार अन्नदाताओं के कल्याण के लिए निरंतर समर्पित भाव से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार ने अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए है जिनका सीधा लाभ किसानों को मिल रहा है।
बड़ौली सोमवार को सोनीपत न्यू अनाज मंडी स्थित मार्केट कमेटी कार्यालय में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन अरूण चौहान को विधिवत पदभार ग्रहण कराया और इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में मार्केट कमेटी क्षेत्र में विकास की गति और तेज होगी। किसान हितों को नयी ऊर्जा मिलेगी तथा भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप उन्नत सुविधाएं मार्केट कमेटी द्वारा सुनिश्चित की जाएंगी।
इस अवसर पर विधायक निखिल मदान, विधायक पवन खरखौदा, मेयर राजीव जैन, जिलाध्यक्ष अशोक भारद्वाज, गोहाना जिलाध्यक्ष बिजेंद्र मलिक आदि भी मौजूद रहे।

