गुरुग्राम, 15 सितंबर (हप्र)
कुकड़ोला, सहरावन, नैनवाल, फाजलवास की 1128 एकड़ जमीन के अधिग्रहण मामले में धरने पर बैठे किसानों के धरने को समर्थन मिलने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को भारत सरकार के अंतर्गत नीति आयोग की सलाहकार समिति के सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मास्टर बलबीर पचगांव पहुंचे और धरने पर बैठे किसानों से बातचीत की।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को जल्द किसानों की समस्या का हल निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसान पिछले 161 दिन से काम छोड़कर धरने पर बैठे हैं। इससे किसानो को नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा की किसान हितैषी सरकार है। उम्मीद है की जल्द किसानों की समस्या का समाधान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत ने किसानों के मुद्दे पर भी कई बार उचित मंच पर आवाज उठाई है। कासन की 1810 और कुकड़ोला, फाजलवास की 1128 एकड़ के मामले को भी वे मुख्यमंत्री के समक्ष उठा चुके हैं। उम्मीद है सरकार इस मामले का जल्द कोई समाधान निकलेगी। किसानों का धरना 161 दिन से लगातार जारी है। किसान प्रदेश सरकार से सहरावन, नैनवाल, कुकडोला और फाजलवास की 1128 एकड़ जमीन के अधिग्रहण की मुआवजा पर बकाया ब्याज की मांग के साथ ही यहां बनी 300 कमर्शियल दुकानों तथा लगभग 400 रिहायशी मकानों को भी अधिग्रहण के दायरे से मुक्त करने की मांग कर रहे हैं।