50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दे सरकार : राव दान सिंह
महेंद्रगढ़, 1 मार्च (हप्र) पूर्व विधायक राव दान सिंह ने कहा कि बीती रात जिले में कई जगहों पर ओलावृष्टि हुई जिससे किसानों की सरसों व गेहूं की फसल में भारी नुकसान है। सरकार विशेष गिरदावरी कराकर किसानों को पचास...
महेंद्रगढ़, 1 मार्च (हप्र)
पूर्व विधायक राव दान सिंह ने कहा कि बीती रात जिले में कई जगहों पर ओलावृष्टि हुई जिससे किसानों की सरसों व गेहूं की फसल में भारी नुकसान है। सरकार विशेष गिरदावरी कराकर किसानों को पचास हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दे। राव दानसिंह ने कहा कि सरसों इस क्षेत्र के किसानों की नकदी फसल मानी जाती है। किसान सरसों की फसल बेचकर ही अपने परिवार का लालन पालन करते हैं। इस बार गेहूं व सरसों की फसल खेतों में लहरा रही थी। किसानों को उम्मीद थी कि इस बार पैदावार अच्छी होगी परंतु बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि का साफ असर देखा जा रहा है वहीं कुछ एक जगह पर अभी असर दिखाई नहीं दे रहा। सरसों व गेहूं की जिस टहनी पर ओला लगता है वह भी नष्ट हो जाती है। सरसों की फलियों पर भी ओला लगने के निशान दिखाई दे रहे हैं। इसलिए सरकार विशेष गिरदावरी कराकर 50 हजार रुपए प्रति एकड़ किसानों को मुआवजा दे।

