
गुरुग्राम, 18 अगस्त (निस)
प्रदेश सरकार पानी के दाम भी बढ़ाने जा रही है, वह भी एक या दो प्रतिशत नहीं बल्कि ढाई गुना। महंगी बिजली की मार उद्योग-धंधों पर पड़ रही है, भ्रष्टाचार ने भी आम आदमी को परेशान कर दिया है, ऐसे में पानी के रेट बढ़ाना और मुश्किल खड़ी कर देगा। पानी सप्लाई के जरिए अधिक राजस्व बटोरने के लिए सरकार ने अपने टारगेट पर यहां के उद्योगों को रखा है। कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के नेता पंकज डावर ने यह बात कही। वे यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। डावर ने कहा कि भाजपा सरकार कुछ करे या न करे लेकिन सरकार हर रोज किसी न किसी वस्तु के दाम जरूर बढ़ा रही है। तेल पदार्थों और खाद्य पदार्थों की कीमत बढ़ाने के बाद भाजपा ने पानी की सप्लाई पर भी निगाह गड़ा ली है। पंकज डावर ने कहा कि सरकारी सूत्रों से पता चला है कि प्रदेश सरकार उद्योगों को ढाई गुना अधिक रेट पर पानी की सप्लाई देगी, वही सरकारी विभागों से 5 गुना अधिक रेट वसूल करेगी। डावर ने कहा कि सरकारी विभागों से पानी के दाम वसूलने का तो महज बहाना है, असली कारण यहां के उद्योग हैं। जिसके जरिए अब सरकार प्रदेश में राजस्व की पूर्ति के लिए ढाई गुना तक रेट बढ़ाने के प्रयास में है। डावर ने कहा कि भाजपा की नीतियों के चलते आए दिन प्रदेश में उद्योग-धंधे ठप हो रहे है, यहां के उद्योग पहले से ही कई गुना अधिक बढ़ चुके बिजली के दामों से परेशान चल रहे हैं।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें