गुरुग्राम, 30 सितंबर (हप्र)
अहमदाबाद में 27 से 29 सितंबर तक आयोजित सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में अमित सैनी पुत्र जसवंत सैनी ने कांस्य पदक जीता है। शनिवार को विधायक सुधीर सिंगला ने अमित सैनी को सम्मानित किया। अमित सैनी स्वास्तिक फाउंडेशन में स्वच्छता सैनिक हैं, खेल में रुचि के साथ पर्यावरण रक्षा एवं रक्त दान करने व कराने में सदैव अग्रणी रहते हैं। इस दौरान रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य अमित गोयल, स्वास्तिक फाउंडेशन के अध्यक्ष राज सैनी बिसरवाल भी मौजूद रहे। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार बेहतर सुविधाएं प्रदान कर रही है। गुरुग्राम के नेहरू स्टेडियम में हॉकी मैदान में नया एस्ट्रॉटर्फ बिछाया जा रहा है, वहीं खिलाड़ियों व अधिकारियों के लिए स्टेडियम में भव्य भवन भी बना दिया है।