झज्जर, 28 मई (हप्र)
झज्जर सिविल अस्पताल में आने वाले मरीजों को इन दिनों परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खुंगाई गांव निवासी वेद शर्मा ने बताया कि सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीज जब दवा लेने के लिए काउंटर पर जाते हैं तो ए.सी. की गर्म होने के कारण उनको परेशानी होती है। दवा काउंटरों के बाहर दवा लेने में इस कारण मरीजों को दिक्कत आती है। एक तरफ गर्मी पड़ रही है तो दूसरी तरफ ए.सी. की गर्म हवा मरीजों को बीमार कर रही है। इस तरफ अस्पताल प्रशासन का कोई ध्यान नहीं जा रहा।
इसके अलावा सिविल अस्पताल के नेत्र विभाग के वेटिंग एरिया में पंखे तक नहीं लगे हैं। इस कारण मरीजों को गर्मी में बैठकर इंतजार करना पड़ता है। इतनी गर्मी में मरीज और ज्यादा बीमार हो जाएगा। उन्होंने बताया कि मरीजों को दवाइयां भी बाहर से लिखकर दी जा रही है। वह शनिवार को दिखाने लगा तो उसे डॉक्टर ने सात दवाएं लिखी, जिसमें से पांच दवाएं बाहर की लिखी गई थी। जब अस्पताल में दवाएं ही नहीं है तो चिकित्सक दवा क्यों लिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल में जन औषधि केंद्र खोला गया है, लेकिन वहां की दवा चिकित्सकों को लिखनी चाहिए जबकि ऐसा नहीं किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि निजी दुकानों से जाकर दवा खरीदनी पड़ रही है। यही नहीं, चिकित्सक समय पर ओपीडी में नहीं बैठते हैं। जब कोई शिकायत की जाती है तो अधिकारी व कर्मचारी गलत तरीके से व्यवहार करते हैं। इस पर स्वास्थ्य मंत्री को संज्ञान लेना चाहिए ताकि मरीजों को दिक्कत नहीं आए।