Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जीएमडीए, मारुति सुजुकी ने साइन किया एमओयू

गुरुग्राम, 5 मार्च (हप्र) गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने शहर की सड़कों पर यातायात प्रबंधन को और मजबूत करने तथा सुरक्षा बढ़ाने के लिए मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड और उत्कृष्ट सोसायटी फॉर सेफ हरियाणा के साथ एक समझौता ज्ञापन...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में बुधवार को यातायात प्रबंधन के लिए जीएमडीए, मारुति सुजुकी और एनजीओ हस्ताक्षर ज्ञापन पर हस्ताक्षर करते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 5 मार्च (हप्र)

गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने शहर की सड़कों पर यातायात प्रबंधन को और मजबूत करने तथा सुरक्षा बढ़ाने के लिए मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड और उत्कृष्ट सोसायटी फॉर सेफ हरियाणा के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस परियोजना के तहत, एमएसआईएल सड़क सुरक्षा के अपने सीएसआर उद्देश्य को बढ़ावा देने के लिए शहर में चार सड़क हिस्सों, एसपीआर रोड और गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन, पुरानी दिल्ली रोड (पालम गुरुग्राम रोड), एमजी रोड और साइबर सिटी से गोल्फ कोर्स रोड के 23 जंक्शनों पर सीसीटीवी कैमरों की स्थापना के माध्यम से जीएमडीए द्वारा कार्यान्वित एकीकृत यातायात प्रबंधन प्रणाली को और बढ़ाने में योगदान देगा। जीएमडीए ने सीसीटीवी परियोजना के प्रथम चरण को पहले ही सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है, जिसमें गुरुग्राम और मानेसर क्षेत्रों में लगभग 218 जंक्शनों पर करीब 1200 कैमरे पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं। शहर की निगरानी और यातायात प्रबंधन के लिए पुलिस विभाग द्वारा इन कैमरा फीड की चौबीसों घंटे निगरानी की जाती है।

Advertisement

स्मार्ट सिटी डिवीजन के सलाहकार पी.के. अग्रवाल ने कहा कि जीएमडीए, एमएसआईएल और उत्कृष्ट सोसायटी मिलकर गुरुग्राम में बेहतर यातायात प्रबंधन प्रणालियों को तेज करने और शहर की सड़कों पर सुरक्षा में सुधार करने की दिशा में काम करेंगे।

Advertisement

Advertisement
×