
गुरुग्राम में बृहस्पतिवार को सदर बाजार के व्यापारियों से मुलाकात करते हरियाणा प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन जीएल शर्मा। -निस
गुरुग्राम, 23 मार्च (निस)
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं हरियाणा डेयरी सहकारी विकास प्रसंघ के पूर्व चेयरमैन जीएल शर्मा बृहस्पतिवार को सदर बाजार में व्यापारियों के बीच पहुंचे। इस दौरान जीएल शर्मा ने बाजार में कई प्रतिष्ठानों पर व्यापरियों से विभिन्न विषयों पर चर्चा की। जीएल शर्मा ने खासकर 9 साल के दौरान भाजपा सरकार की ओर से आमजन और व्यापारी वर्ग के लिए लागू की गई योजनाओं और भाजपा संगठन की नीतियों पर चर्चा की। बाजार में व्यापारियों ने जीएल शर्मा का गर्मजोशी से स्वागत किया। जीएल शर्मा ने 20 लाख रुपये सालाना टर्नओवर वाले छोटे व्यापारियों का जीएसटी पंजीकरण प्रमाण पत्र मुफ्त में प्राप्त करने की मुख्यमंत्री की घोषणा का स्वागत करते हुए उनका आभार जताया।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें